Hindi News / Top News / After Corona Monkeypox Now The Threat Of New Disaster Tomato Flu

कोरोना, मंकीपॉक्स के बाद अब नई आफत ‘टोमैटो फ्लू’ का खतरा, 5 साल तक के बच्चों को बना रहा निशाना

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Tomato Flu : कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब देश में नई आफत ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी है हैंड, फूट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी), जिसे टोमैटो फीवर भी कहा जा रहा है। अभी तक भारत में इस बीमारी के 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह […]

BY: Naresh Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Tomato Flu : कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब देश में नई आफत ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी है हैंड, फूट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी), जिसे टोमैटो फीवर भी कहा जा रहा है। अभी तक भारत में इस बीमारी के 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह मामले 6 मई को केरल के कोल्लम जिले में मिले थे।

बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार इन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है। इस बीमारी का नाम भले ही टोमैटो फ्लू हो, लेकिन इसका टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Tomato Flu

केरल के साथ तमिलनाडु और कर्नाटक में अलर्ट जारी

रिपोर्ट की मानें तो एक तरफ हम कोविड-19 की चौथी लहर की संभावना को लेकर आशंकित हैं। वहीं दूसरी तरफ टोमैटो फ्लू नाम का नया वायरस नई मुसीबत बनकर सामने आ रहा है। यह वायरस केरल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है।

यह केरल के अंचलीय इलाकों जैसे आर्याण्कावू और नेदुवातुर में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक से इस बीमारी के फैलने के बाद पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्यों कहा जाता है टोमैटो फ्लू

टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक रेयर किस्म की वायरल बीमारी है। इसमें स्किन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, खुजली होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या होती है।

हालांकि इस बीमारी का टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन इसे टोमैटो-फ्लू इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस बीमारी में पड़ने वाले चकत्ते टमाटर से मिलते-जुलते होते हैं। यह संक्रामक रोक की श्रेणी में आता है और पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपना निशाना बना रहा है।

टोमैटो फ्लू के लक्षण क्या हैं?

  • स्किन पर चकत्ते
  • तेज बुखार
  • शरीर में ऐंठन
  • जोड़ों में सूजन
  • डिहाइड्रेशन
  • थकान

टोमैटो फ्लू होने पर क्या करें?

बता दें कि यदि आपके बचे में इस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए। समय-समय पर बच्चे को पानी पिलाते रहें। साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखें। बच्चे को अधिक आराम करने दें। हो सके तो बच्चे को अधिक खुजली न करने दें।

ये भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का ताडंव, 25 जाने गईं
ये भी पढ़े : गिरफ्तार हो सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, FIA ने फिर भेजा नोटिस
ये भी पढ़े : सांसद कार्तिक शर्मा ने अंबाला की बहू अंजुम मोदगिल को शूटिंग में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई
ये भी पढ़े : सिसोदिया की जांच में जल्द हो सकती है ईडी की एंट्री, सिसोदिया बोले-जल्द हो सकती है गिरफ्तार
ये भी पढ़े : दिल्ली सहित 5 राज्यों से खत्म होगा खालिस्तानी नेटवर्क, ड्रग ट्रैफिकिंग मॉड्यूल पर भी होगी कार्रवाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue