संबंधित खबरें
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरे से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, आज गिरेगा तापमान
man tried to kill a girl by stabbing her: दिल्ली के कंझावला में युवती को रौंद कर हत्या करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि इस बीच दिल्ली के ही आदर्श नगर इलाके से एक युवती को चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक चाकू से वार करता दिख रहा है। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि कर युवक को गिरफ्तार किया है।
#WATCH | A 22-year-old youth namely Sukhvinder arrested for stabbing a girl in Adarsh Nagar area on Jan 2. Both were friends &due to some dispute, he stabbed her 3-4 times.The girl is admitted to a hospital&her condition is stable: Delhi Police
(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/VLMvdmWGuH
— ANI (@ANI) January 4, 2023
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवक जिसका नाम सुखविंदर बताया जा रहा है वह पीड़ित का दोस्त है। घटना 2 जनवरी की है। पुलिस ने बताया है कि उस दिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी युवक ने धोखे से युवती को पास के ही एक गली में बुलाया और चाकू से एक के बाद एक कई वार किया। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को घटना के बाद फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां इस वक्त तक युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी सुखविंदर युवती से प्यार करता था। दोनों की दोस्ती 5 साल पहले हुई थी। युवक हरियाणा का रहने वाला है। युवती दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकेंड ईयर की छात्रा है। युवती के परिवार को दोनों के रिश्ते की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने युवती को सुखविंदर से दूर रहने को कहा। युवती अब सुखविंदर से दूरी बनाना चाहती थी, जिसकी जानकारी के बाद आरोपी युवक ने युवती को धोखे से पास की गली में बुलाया और चाकू से एक के बाद एक कई वार किये। गनिमत रही कि जबतक पुलिस पहुंची युवती दर्द से कराह रही थी, उसे फौरन पास के जगजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दिल्ली के पांडव नगर में एक दूसरी घटना में एक शख्स ने 19 साल की लड़की को कार में खींचने की कोशिश की। जब उसने कार में बैठने से मना किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। इस दौरान बच्ची घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। मामला दर्ज, पुलिस जांच कर रही है। बीते तीन दिन में दिल्ली की यह तीसरी घटना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.