बेंगलुरु ( Amit Shah Karnataka visit): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को युवाओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें देश को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए सभी अवसर दिए हैं। अमित शाह ने कर्नाटक के हुबली शहर में केएलई सोसाइटी के बीवी भूमराड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक स्टेडियम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “यदि आप देश के लिए अपना जीवन बलिदान नहीं कर सकते हैं तो अपने देश के लिए अपना जीवन जिएं और इसे दुनिया का नंबर एक देश बनाएं। पीएम मोदी ने आपको ऐसा करने के सभी अवसर दिए हैं।”
A crowd beaming with spirited enthusiasm. Live from the roadshow at Kundgol, Karnataka.
![]()
रोडशो करते और कार्यक्रम में हिस्सा लेते अमित शाह.
ಉತ್ಸಾಹ ಭರಿತ ಜನ ಸಮೂಹ. ಕರ್ನಾಟಕದ ಕುಂದಗೋಳದಿಂದ ರೋಡ್ ಶೋ ನ ನೇರ ಪ್ರಸಾರ. https://t.co/dA8HeRd0vq
— Amit Shah (@AmitShah) January 28, 2023
गृह मंत्री ने धारवाड़ के कुंडगोल क्षेत्र में ब्रह्म देवरा मंदिर के पास रोड शो भी किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। कर्नाटक में अप्रैल के मध्य या मई की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। गृह मंत्री के साथ केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी भी इस दौरे में रहेंगे।
अमित शाह ने कर्नाटक के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित शहर धारवाड़ में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (कर्नाटक परिसर) की भी आधारशिला रखी। सुबह अमित शाह ने धारवाड़ के कुंडगोल में शंबुलिंगेश्वर मंदिर में भी पूजा किया इसके बाद वह श्री बसवन्ना देवरा मठ भी पहुंचे। गृह मंत्री का कर्नाटक दौरा ऐसे समय में आयोजित किया गया है जब इस साल यहां विधानसभा चुनाव के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा सहित आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन विधानसभा चुनावों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बताया जा रहा है। कर्नाटक में चुनाव अप्रैल के मध्य या मई की शुरुआत में होने की संभावना है। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का ध्यान राज्य पर केंद्रित हो गया है।