होम / Top News / Amit Shah in Telangana: तेलंगाना दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, किया बड़ा ऐलान

Amit Shah in Telangana: तेलंगाना दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, किया बड़ा ऐलान

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : October 27, 2023, 5:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Amit Shah in Telangana:  तेलंगाना दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, किया बड़ा ऐलान

India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah in Telangana: अगले महीने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। केंद्रीय नेता लगातार चुनावी राज्यों के दौरे पर लगे हैं। इसी क्रम में आज (27 अक्टूबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सूर्यापेट में रैली को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर हमला किया है।

  • तेलंगाना का भला ना BRS कर सकती और ना ही कांग्रेस
  • यहां विकास केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कर सकती

परिवारवाद को आगे बढ़ाना इनका लक्ष्य

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ”केसीआर अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वहीं सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं। यह दोनों नेता परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए ही राजनीति करते हैं।” साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना का भला ना भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर सकती है और ना ही कांग्रेस कर सकती है। बीजेपी ही यहां का सम्पूर्ण विकास कर सकती है।

ये बनेंगे तेलंगाना के सीएम

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है, तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक हुई थी। जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा था, ”हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं बीजेपी का दस में से सिर्फ एक ही सीएम ओबीसी समाज से हैं।” बता दें कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है। वहीं हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं।

बीजेपी करेगी विकास

बीजेपी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य गरीब कल्याण है। वहीं केसीआर और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण पर है। उन्होंने बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टी यहां को आगे नहीं बढ़ा सकती है। तेलंगाना का विकास केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है।

Also Read:

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT