Hindi News / Top News / Amritpal Singh Du Student In Delhi Gave Amritpal A Place In Her Flat

Amritpal Singh: दिल्ली में DU की छात्रा ने अमृतपाल को दी थी अपने फ्लैट में जगह

Amritpal Singh: पंजाब पुलिसअभी तक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल अभी भी पुलिस से फरार चल रहा है। पिछले दिनों अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह दिल्ली की गलियों में टहलते हुआ नज़र आया। इस बीच खुफिया एजेंसियों से एक बड़ी जानकारी मिली है जो यह बताती […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

Amritpal Singh: पंजाब पुलिसअभी तक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल अभी भी पुलिस से फरार चल रहा है। पिछले दिनों अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह दिल्ली की गलियों में टहलते हुआ नज़र आया। इस बीच खुफिया एजेंसियों से एक बड़ी जानकारी मिली है जो यह बताती है कि जब अमृतपाल दिल्ली में रुका हुआ था। तब उसे दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपने फ्लैट में जगह दी थी।

दिल्ली में किस जगह रूका था अमृतपाल?  

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेकेंड ईयर की छात्रा ने अमृतपाल और उसके सहयोगी पपलप्रीत को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में अपने किराए के फ्लैट में कथित तौर पर रोकने की जगह दी थी। दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी की है। पंजाब पुलिस अब उस छात्रा से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में छात्रा ने बताया कि फ्लैट पर उसने अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत को खाना भी खिलाया था।

Amritpal Singh: दिल्ली में DU की छात्रा ने अमृतपाल को दी थी अपने फ्लैट में जगह

Amritpal Singh

20 मार्च को छात्रा के फ्लैट पर पहुंचा था 

छात्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 20 मार्च की रात करीब 8.20 बजे अमृतपाल और पपलप्रीत भेष बदल कर उसके फ्लैट पर पहुंचे। पपलप्रीत ने उससे एक रात के लिए फ्लैट पर ठहरने का अनुरोध किया था। छात्रा ने आगे बताया कि इससे पहले वो अमृतपाल से कभी नहीं मिली थी।

सहयोगी के साथ गली मे भी घूमा 

इतना ही नहीं खुफिया एजेंसियों को 21 मार्च का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें कथित तौर पर अमृतपाल को मधु विहार के साई चौक पर देखा गया था। फुटेज में अमृतपाल अपने साथी के साथ गली से बाहर निकलता दिखाई दिया साथ ही उसका नया लुक भी देखने को मिला। इस लुक में वो बिना पगड़ी के नजर आ रहा है और उसके बाल भी खुले हुए थे। लोगों की नजरों से बचने के लिए उसने मास्क और चश्मा लगा रखा था।

किसान आंदोलन में हुई थी दोस्ती 

खुफिया एजेंसियों से पता चला है कि छात्रा और पपलप्रीत की मुलाकात किसान आंदोलन के दौरान हुई थी। इससे पहले दो बार वो छात्रा के फ्लैट पर आ भी चुका था।

ये भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर के पिता का निधन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Tags:

amritpal singhamritpal singh latest newsamritpal singh news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT