Apple Store in India: आईफोन विनिर्माता एप्पल ने अगले सप्ताह भारत में अपना पहला खुदरा स्टोर खोलने की घोषणा की। यह इस बात को दर्शाता है कि एप्पल के लिए दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार, भारत का कितना महत्व है। कंपनी, मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।
वर्तमान में कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशिष्ट एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स मंच के जरिये बेचती है। कंपनी ने कहा, ‘‘एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नए खुदरा स्टोर खोलने की आज घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।’’
Apple iphone 16
भारत में एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का सबसे बड़ा कारखाना (Manufacturing Unit) बेंगलुरु में होसुर के पास खुलने जा रहा है। इसमें तकरीबन 60,000 से ज्यादा लोग काम करेंगे। प्लांट खुलने से जहां इस क्षेत्र का विकास होगा, वहीं रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। फिलहाल एप्पल का सबसे बड़ा प्लांट चीन में है।
यह भी पढ़े-