Hindi News / Top News / Ar Rahman Ask Wife To Not Speak In Hindi

AR Rahman: ए आर रहमान ने पत्नी से हिंदी में बात नहीं करने को कहा, वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman, दिल्ली: ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पत्नी से हिंदी में बात नहीं करने को कहते है। दरअसल, यह वीडियो एक इवेंट का, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान, स्टेज पर […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman, दिल्ली: ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पत्नी से हिंदी में बात नहीं करने को कहते है। दरअसल, यह वीडियो एक इवेंट का, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान, स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करने अपनी पत्नी के साथ आते हैं और स्पीच देते हैं।

  • पहले भी रहे विवादों में
  • पत्नी उनकी बात सुन कर असहज
  • पत्नी ने इंग्लिश में बात किया

इस इवेंट में ए आर रहमान, तमिल भाषा में बोलते हैं। बोलने के बाद अपनी पत्नी को माइक दे देते हैं और उनसे कहते हैं कि वह हिंदी में नहीं, तमिल में बात करें। रहमान की यह बात सुनकर पत्नी थोड़ा असहज महसूस करने लगती हैं। सायरा कहती हैं कि उनकी तमिल भाषा अच्छी नहीं है, इसलिए वह अब इंग्लिश में बात करेंगी।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

AR Rahman

देखें वीडियो

पहले भी हो चुका है ऐसा किस्सा

बता दें कि ए आर रहमान ने अलग- अलग भाषा की फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 99 सॉन्ग्स के लॉन्च पर वह स्टेज से उतरकर चले गए थे, जब ईहान भट्ट ने उनसे हिंदी भाषा में सवाल कर लिया था। ईहान और रहमान का वीडियो खूब वायरल हुआ था।

1995 में किया निकाह

ए आर रहमान की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो म्यूजिक कंपोजर ने सायरा बानो से साल 1995 में निकाह किया था। इनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, अमीन और रहीमा। इनकी बेटी खतीजा रहमान अपने गानों से ज्यादा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। खतीज हमेशा अपने चेहरे को नकाब से ढककर रखती हैं। उनका चेहरा आजतक किसी ने नहीं देखा है। वैसे इस वजह से सिंगर को काफी ट्रोल भी किया जाता है।

यह भी पढ़े-

Tags:

AR Rahmanar rahman net worthAR Rahman newsSaira Banuए. आर. रहमान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue