होम / MCD Elections: Arvind Kejriwal का बड़ा दावा, "MCD चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही AAP"

MCD Elections: Arvind Kejriwal का बड़ा दावा, "MCD चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही AAP"

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 29, 2022, 10:20 pm IST

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने mcd चुनाव को लेकर बड़ी दावा किया है। दरअसल दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्‍होंने कहा, “हमने 70 में से 67 सीट का रिकॉर्ड बनाया था,अब हम उसको भी तोड़ने जा रहे हैं. इस मौके पर में एक गारंटी देना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी की निगम में सरकार बनेगी तो जनता फैसला करे.”

AAP संयोजक केजरीवाल ने कहा, “RWA को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा और अगर जनता को कोई काम कराना है तो RWA के पास जाए. RWA जनता के काम कराएगी आपको नेता के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि RWA को हम अलग से फंड्स उपलब्ध कराएंगे. हम आम लोगों को सशक्त करेंगे, RWA को सशक्त करेंगे.” उन्‍होंने सभी RWA से आग्रह किया कि वे ज़्यादा से ज़्यादा घरों में जाकर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करें.

बता दें, दिल्ली नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर को होने हैं. इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे को कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी मैदान में है लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और ‘आप’ के बीच ही माना जा रहा है. इससे पहले, AAP के लिए चुनाव प्रचार करते हुए  केजरीवाल ने कचरे के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा था. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा था कि अगर पार्टी ने नगर निगम में अपने शासन के दौरान काम किया होता तो उन्हें प्रचार अभियान में अपने कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों की जरूरत नहीं पड़ती.

केजरीवाल ने दावा किया, “शहर में हर जगह कचरा है. सत्ता में आने पर मैं शहर को साफ कर दूंगा. भाजपा मुझे दिन-रात गाली देती है. हमने पानी की व्यवस्था की है, हम कचरा निपटान की भी जिम्मेदारी लेंगे. ‘आप’ को एक मौका दें, हम शहर को पहले की तरह साफ बनाएंगे.” केजरीवाल ने स्थानीय निवासियों से कहा, “हम दिल्ली को चमका देंगे.”

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News
AC की हवा में हमेशा रहने वाले हो जाएं सावधान, ये बड़े रोग का हो सकता है खतरा-Indianews
Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने प्रज्वल और उसके पिता को किया तलब, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश- Indianews
Aaj Ka Rashifal: आज गणेश जी का मिलेगा आशिर्वाद, जानिए क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे-indianews
Lok Sabha Election: पहले चरण में 66.14%, दूसरे चरण में 66.71% वोटिंग, चुनाव आयोग ने फाइनल डेटा किया जारी- Indianews
Pro-Palestinian Protests: अमेरिकी परिसरों में प्रदर्शनकारी छात्र हुए शांत, बढ़ती अशांति के कारण लिया फैसला -India News
Haldi ke Fayde: किडनी मरीजों को हल्दी खाना पड़ सकता है भारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ADVERTISEMENT