India News (इंडिया न्यूज़), Assembly Elections Result 2023: पांच राज्यों के चुनाव पर पूरे देश की नजर है। कहा जा रहा है कि ये विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव की प्रक्टिस है। इसी बीच विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपना बयान दिया है। उन्होंने तीन राज्यों में बीजेपी को मिल रही बहुमत को देखते हुए कहा कि ये रिजल्ट फाइनल रिजल्ट नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि इसका असर 2024 लोकसभा चुनाव में नहीं होने वाला है।
बता दें कि गिनती अब भी जारी है। जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस को भारी बहुमत से हार का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” हमारा अनुमान नहीं था कि रिजल्ट ऐसा आएगा। तेलंगाना कांग्रेस के हाथ में सत्ता दिख रही है, लेकिन गांधी की सभा में भारी भीड़ नजर आई थी।”
वहीं विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंडिया गठबंधन पर असर को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ”ऐसा नहीं लगता कि इस नतीजे का इंडिया गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा। 2 दिन बाद इंडिया गठबंधन का कार्यक्रम है उसमें सब कुछ स्पष्ट होगा।” वहीं उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में इस तरह की कोई स्थिति बनने वाली है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…