Hindi News / Top News / Atique Wife Surrender Shaistas Heart Will Melt After Her Husbands Death Today She Will Kneel Before The Police

Atique Wife Surrender: पति की मौत के बाद पिघलेगा शाइस्ता का दिल, आज पुलिस के सामने टेकेगी घुटने

Atique Wife Surrender: यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनले पूछताछ कर रही है। मामले में आरोपियों […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

Atique Wife Surrender: यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनले पूछताछ कर रही है। मामले में आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

आज सरेंडर करेगी अतीक की पत्नी

वहीं खबर आ रही है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पाई गई और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन आज खुद को सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में जरूर शामिल होगी।

Atique Wife Surrender: पति की मौत के बाद पिघलेगा शाइस्ता का दिल, आज पुलिस के सामने टेकेगी घुटने

Atique Wife Surrender

दोपहर हुआ था बेटे असद का अंतिम संस्कार

बता दें शनिवार की दोपहर अतीक के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किया गया था। इसी दिन रात 10:30 बजे उसके अतीक और उसका भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था। असद के साथ उसका एक शूटर गुलाब भी मुठभेड़ में ढेर हो गया था।

यूपी में जारी किया गया हाई अलर्ट

हमले के बाद से पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी है। प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों को सड़कों पर उतरकर स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ शांति समितियों के साथ भी संपर्क करने को कहा गया है। वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें: अतीक की हत्या में इस पिस्टल का हुआ प्रयोग, जिससे मूसेवाला की छाती को किया था छलनी

Tags:

Atique AhmedAtique Ahmed encounteratique ahmed latest newsatique ahmed newsatique ahmed news todayatique ahmed prayagrajatique ahmed shot deadAtique Ahmed Sonatique ahmed upatique ahmed wife

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT