संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
बजट सत्र के दौरान लगातार विवाद देखने को मिल रहा हैं। जानकारी के लिए बता दें पीछले कुछ दिनों से BJP कांग्रेस मनेता राहुल गांधी से अपने दिये बयानों को लेकर माफी मांगने को कह रही थी। लेकिन अब कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संसद में ऑडियो को म्यूट कर दिया गया था, ताकि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज़ को खामोश किया जा सके। पार्टी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक क्लिप शेयर किया, जिसमें लोकसभा में ऑडियो बंद लग रहा है, जबकि सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद उसी वक्त विपक्षी दल भी विरोध करते नज़र आ रहे हैं।
बता दें पार्टी ने जो वीडियो शेयर कि है उसमें देखा जा सकता हैं कि विपक्ष के सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आसन के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और सत्तापक्ष के लगभग सभी सदस्य अपने स्थानों पर उठ खड़े हुए हैं।लगभग 20 मिनट तक सदन में किसी प्रकार का ऑडियो सुनाई नहीं दिया। ऑडियो तभी लौटा, जब स्पीकर ने बोलना शुरू किया। पहले वह सांसदों से शोर मचाना बंद करने के लिए कहते रहे, फिर उन्होंने सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया। सरकार ने इस बात कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि लोकसभा में ऑडियो क्यों नहीं था।
पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी।
PM मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है 🔇 pic.twitter.com/EcUpCnIR3E
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
कांग्रेस ने हिन्दी में किए गए ट्वीट में कहा, “पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी…”पार्टी ने इसके लिए एक और ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा गया, “नारे लगे – राहुल जी को बोलने दो…बोलने दो…. बोलने दो….फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया…यह लोकतंत्र है…?” कांग्रेस के तीसरे ट्वीट में संसद भवन की एक तस्वीर लगाकर ऑडियो म्यूट का आइकॉन पोस्ट किया गया है।
जनता द्वारा चुने गए सांसदों को संसद में बोलने का अवसर ना देना एवं लोकसभा की कार्यवाही म्यूट करवाना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। यह देशवासियों की आवाज शांत करने का प्रयास है। क्या इसे स्वस्थ लोकतंत्र कहा जा सकता है? इन्हीं मुद्दों को लेकर राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी। https://t.co/rJ5uk8UocY
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 17, 2023
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सदन के माइक को जानबूझकर बंद किया गया था, ताकि अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराए जाने की विपक्ष की मांग को दबाया जा सके। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि BJP ने तय किया है कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘राहुल का मतलब है R से रिग्रेटफुल…’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.