Auto-Cab Fare Hike: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब कहीं आने-जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अब अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के किराए में इजाफा कर दिया है। ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इस सीमा के बाद हरेक किलोमीटर पर किराये को 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉन एसी टैक्सियों में सफर करने वाले यात्रियों को अब न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से किराया देना होगा। पहले यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। एसी टैक्सी के किराए में भी अब 4 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। पहले प्रति किलोमीटर किराया 16 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है।
साथ ही बता दें कि ऑटो के लिए नाइट चार्ज 25 फीसदी है। सरकार ने इसमें इजाफा नहीं किया है। नाइट चार्ज 11 बजे के बाद सुबह के 5 बजे तक लगता है। वेटिंग चार्ज, जो वर्तमान में 30 रुपये है, 15 मिनट के ठहरने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा और अतिरिक्त सामान शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराये को मंजूरी दी थी। सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो और टैक्सी चालक लंबे समय से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे। उनके इसी अनुरोध पर दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष ही किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी की रिपोर्ट पर किराये में किया गया था बदलाव करने का ऐलान किया था, जिसे अब नोटिफाई कर दिया गया है।
इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 79.56 रुपए प्रति किलो सीएनजी है। गौरतलब है कि पिछले एक साल के दौरान सीएनजी तकरीबन 73 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। बता दें कि 1 अक्टूबर 2022 को CNG 45.5 रुपए प्रति KG था, जबकि वक्त यानी 11 जनवरी 2023 को CNG 79.56 रुपए प्रति किलो पर है। इस तरह पिछले 14 महीनों में CNG 34.06 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.