ADVERTISEMENT
होम / Top News / जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 31, 2023, 5:36 pm IST
ADVERTISEMENT
जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

India News (इंडिया न्यूज़) Bank Holidays in June 2023: जहां एक ओर लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने की चिंता है वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आपको पता हो कि इस बार जून में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। वरना आपको खाली हाथ वापस आना पड़ेगा।

जून में कुल 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। केंद्र सरकार की ओर से 2000 हजार के नोट भी बंद कर दिए गए हैं। जिनको बैंक में जमा कराने और बदलने के आदेश दिए गए हैं, 30 सिंतबर की आखिरी तारीख हैं। अगर आप जून के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर जरूर ध्यान दें।

जून में इस दिन रहेंगे बैंक बंद

4 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
10 जून 2023- दूसरे शानिवार की छुट्टी
11 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
15 जून 2023- वीरवार, राजा संक्रांति के दिन (इस दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
18 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
20 जून 2023- शानिवार, रथ यात्रा की छुट्टी (इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद)
24 जून 2023- बुधवार, महीने की चौथा शानिवार
25 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
26 जून 2023- सोमवार, खर्ची पूजा की छुट्टी (इस दिन त्रिपुरा में बैंक रहेंगे बंद)
28 जून 2023- बुधवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक रहेंहे बंद)
29 जून 2023- वीरवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन देशभर में बैंक में रहेंगे)
30 जून 2023- शुक्रवार, रीमा-ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन मिजोरम औप ओडिशा में बैंक रहेंगे बंद

Tags:

bankingRBI

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT