Hindi News / Top News / Big Blow To Congress Before Gujarat Elections Strong Tribal Leader Mohan Singh Rathwa Joins Bjp

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को करारा झटका, कद्दावर आदिवासी नेता मोहन सिंह राठवा बीजेपी में शामिल

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात में कांग्रेस को चुनावों के बीच जोरदार झटका लगा है। वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन सिंह राठवा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। राठवा ने मध्य गुजरात के प्रभारी भार्गव भट्ट और प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। राठवा वर्तमान में छोटा उदेपुर […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात में कांग्रेस को चुनावों के बीच जोरदार झटका लगा है। वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहन सिंह राठवा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। राठवा ने मध्य गुजरात के प्रभारी भार्गव भट्ट और प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। राठवा वर्तमान में छोटा उदेपुर से विधायक हैं। वह अब तक 11 बार विधायक चुने जा चुके हैं। राठवा ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि मुझे बीजेपी के कार्यालय कमलम् में आने का मौका मिला। यह सौभाग्य की बात है। राठवा ने कहा कि उन्हें यह मौका बीजेपी नेता और सहकारी क्षेत्र के अग्रणी दिलीप संघाणी के जरिए मिला। राठवा ने उनका आभार व्यक्त किया। राठवा ने यह भी कहा कि कांग्रेस में मैंने लंबे समय तक काम किया, लेकिन समय काफी बलवान है।

बीजेपी के पास थी एक सीट

प्रदेश में की सत्ता में काबिज बीजेपी के पास छोटा उदेपुर जिले में अभी तक एक सीट थी। मोहन सिंह राठवा के बीजेपी से जुड़ने के बाद पार्टी यहां और भी सीटें झटक सकती है। आपको बता दें, छोटा उदेपुर जिले में कुल तीन सीटें हैं। इनमें छोटा उदेपुर, पावी जेतपुर और संखेड़ा शामिल हैं। 2017 के चुनाव में संखेड़ा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। बाकी दो सीटों पर कांग्रेस विजयी रही थी। मोहन सिंह राठवा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब पार्टी छोटा उदेपुर में अपने को मजबूत कर सकती है। छोटा उदेपुर लोकसभा सीट पर पहले से ही बीजेपी का कब्जा है।

मोहन सिंह राठवा का राजनितिक परिचय

-छोटा उदेपुर सीट के अलावा जेत पुर से भी रह चुके हैं विधायक
-छोटे उदेपुर जिले में मोहन सिंह राठवा का अच्छा प्रभाव है
-2017 के बाद ही राजनीतिक संन्यास का कर दिया था ऐलान
-बीजेपी की तरफ से उनके बेटे को मिल सकती है टिकट

 

 

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

 

Tags:

assembly election gujratBJPCongressGujratGUJRAT ELECTIONNarendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue