होम / Top News / Bihar Employee Dress: बिहार शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को लेकर किया आदेश जारी, अब फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा कार्यालय

Bihar Employee Dress: बिहार शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को लेकर किया आदेश जारी, अब फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा कार्यालय

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 28, 2023, 11:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar Employee Dress: बिहार शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को लेकर किया आदेश जारी, अब फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा कार्यालय

Inida News ( इंडिया न्यूज़ ), Employee cannot come to office in jeans pant and T-shirt: बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा पदाधिकारी और कर्मचारी को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि, बिहार में कार्यरत कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी जींस पैंट और टी-शर्ट में ऑफिस नहीं आ सकता। यानी अब विभाग ने जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने वाले कर्मचारियों पर रोक लगा दी है। विभाग ने कार्यरत कर्मचारियों और पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आने का आदेश दिया है।

शिक्षा विभाग ने आदेश में क्या कहा?

बिहार के शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी करते हुए कि प्रायः देखा जा रहा है कि, विभाग में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं। जो कार्यालय के गरिमा के प्रतिकूल है। इसलिए अब विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान फॉर्मेल ड्रेस में ही कार्यालय आए।

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बता दें कि कर्मचारियों के ड्रेस को लेकर यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है । जिसकी कॉपी अपर मुख्य सचिव विभाग के आप्त सचिव / सचिव के निजी सहायक / विशेष सचिव के निजी सहायक / सभी निदेशक / सयुंक्त सचिव / उप निदेशक (प्रशासन)/ उप सचिव / विशेष कार्य पदाधिकारी / सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को भेजी दी गयी है।

ये भी पढ़े-  Imf: महंगाई का क्या है मुख्य कारण है,आईएमएफ ने किया बड़ा दावा, बताए कारण

Tags:

biharBihar govtDress Code

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT