इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बिहार की राजनीति में एक नई सनसनी मची हुई है “नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं।” चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यह बयान दिया और सियासी गलियारे से तुरंत उनके खिलाफ जवाब भी आने लगा। प्रशांत किशोर के इस बयान पर बीजेपी , जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने मिलकर हमला बोला। अब नीतीश कुमार की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पूछा है कि प्रशांत किशोर क्यों इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं?
उमेश कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर बयान जारी किया और कहा कि हमलोग प्रशांत किशोर की बातों का कोई नोटिस नहीं लेते हैं। प्रशांत किशोर कि हैसियत इतनी है वो एक व्यापारी हैं। राजनीति में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्हें न जाने कहां से आकाशवाणी होती रहती है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर का माल जब देश में कहीं नहीं बिक रहा, कोई भी राजनीतिक दल उनकी सेवा नहीं ले रहा तो अब बिहार में घूम-घूम कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

बयान को बताया निराधार

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है। यहां का बच्चा-बच्चा राजनीति समझता है। प्रशांत इस तरह की बात करके भ्रम फैलाने में लगे हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।हम अब बीजेपी के साथ नहीं जा सकते हैं जिसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं।

प्रशांत ने क्या कहा

बता दें कि जनसुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण की भेड़ीहरवा पंचायत में नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पीके ने बुधवार को बयान दिया कि जब आपने एनडीए छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं? उस पद को छोड़िए या उस सांसद को हटाइए। पीके ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे। वो लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं।