Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त एक रुह कंपा देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े किए और फिर उसकी लाश के टुकड़ों को लपेटकर टेप लगाकर पानी की टंकी में 2 महीने तक रखा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़: बिलासपुर के उसलापुर में अपनी पत्नी सती साहू की कथित तौर पर हत्या करने और उसके टुकड़े-टुकड़े कर अपने घर की पानी की टंकी में रखने के आरोप में एक व्यक्ति पवन ठाकुर को हिरासत में लिया गया। शव बरामद, पुलिस का कहना है कि शव के टुकड़े को 1-2 महीने पहले टंकी में रखा गया होगा। pic.twitter.com/f6uqFyfYbv
![]()
Bilaspur Crime News
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
मामले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना उसलापुर की बताई जा रही है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी। जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को देंं दी। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई और घर की तलाशी लेने लगी जिसमें पुलिस को पानी की टंकी से शव के 6 टुकड़ों बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव के टुकड़ों को बरामद कर पीएम के लिए सिम्स भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ने दूसरी जाति की युवती जिसकी पहचान सती साहू के रूप में हुई है उससे लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आए दिन विवाद होता था। जिस कारण युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- इस साल कब होगा होलिका दहन 6 या 7 मार्च? यहां जानें सही तिथि