संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
Bilawal Bhutto On Kashmir: बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर बार-बार नाकामी हाथ लगने पर एक बड़ा सच कबूल कर लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यह मान लिया है कि उनका देश कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में एक मुख्य मुद्दा बनाने नाकाम रहा है। बिलावल भुट्टो ने यह भी माना है कि इस मुद्दे पर संगठन का ध्यान आकर्षित करने में उनका देश नाकाम रहा है। बिलावल भुट्टो ने यह भी माना कि जहां पाकिस्तान की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं तो वहीं कश्मीर पर भारत के सभी कूटनीतिक प्रयास सफल रहे हैं। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने यह बात स्वीकार की है। इस दौरान उन्होंने पहली बार भारत को अपना दोस्त भी करार दिया।
बिलावल भुट्टो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले साल की उच्च स्तरीय महासभा की बैठक में कश्मीर का उल्लेख करने वाले 193 सदस्यीय देशों में पाकिस्तान के अलावा तुर्की एकमात्र अन्य देश था। बिलावल ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वहां भी राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भारत की कोई भी आलोचना नहीं की। एर्दोगन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कश्मीर का मुद्दा 75 सालों बाद भी बना हुआ है। इस दौरान उन्होंने स्थायी समाधान की उम्मीद जताई।
बिलावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आपको यह जानने की जरूरत है कि हमें कश्मीर मसले को यूएन के एजेंडे के तौर पर आगे बढ़ाने में और इस पर संगठन का ध्यान आकर्षित करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।” इसके बाद बिलावल ने थोड़ा लड़खड़ाते हुए भारत का जिक्र किया और उसे दोस्त कहकर संबोधित किया। बिलावल ने कहा, “हमारे दोस्त, पड़ोसी देश (भारत) इस बात का बड़े पैमाने पर विरोध करते हैं कि कश्मीर कोई विवादित सीमा है। वह इसी तथ्य को यूएन में भी आगे बढ़ाते हैं कि कश्मीर कोई विवादित मसला नहीं है।”
Watch: Pakistan FM Bilawal Bhutto admits "uphill task" to get Kashmir at UN due to objections from "neighbouring country" after momentarily describing India as "friend" pic.twitter.com/VCaWfBqDyn
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 11, 2023
बिलावल के मुताबिक भारत वास्तविकता से अलग इस बात पर हमेशा जोर देता है कि कश्मीर पर उसका कब्जा जायज है और इसका समर्थन किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जो कश्मीर पर सोचता है, उस सच को स्वीकार करा पाना काफी मुश्किल है। भले ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर पर उसकी सोच को खारिज कर दे मगर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने वादा किया है कि देश की कोशिशों में कोई कमी नहीं होगी।
Also Read
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.