Hindi News / Top News / Bjp Bjp Leader Dilip Ghoshs Statement Regarding Jadavpur University Said Jadavpur University Will Also Echo With Jai Shri Ram Slogans

BJP: जादवपुर विश्वविद्दालय को लेकर भाजपा नेता दिलिप घोश का बयान कहा, 'जादवपुर विश्वविद्यालय भी जय श्री राम नारों से गूंजेगा'

India News (इंडिया न्यज), BJP: पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी चर्चाओं मे चल रहा है। जिसके बाद जादवपुर विश्वविद्दालय को लेकर भाजपा नेता दिलिप घोष के एक बयान से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रैली के दौरान घोष ने कहा कि, जैसे जेएनयू परिसर में आजादी के नारे लगाने वालों को […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यज), BJP: पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी चर्चाओं मे चल रहा है। जिसके बाद जादवपुर विश्वविद्दालय को लेकर भाजपा नेता दिलिप घोष के एक बयान से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रैली के दौरान घोष ने कहा कि, जैसे जेएनयू परिसर में आजादी के नारे लगाने वालों को सबक सिखाया वैसे ही अगर बंगाल में भाजपा सरकार आती है तो जादवपुर विश्वविद्यालय भी जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठेगा।

घोष के बयानों पर टीएमसी का निशाना

भाजपा सांसद दिलिप घोष रविवार शाम उत्तर 24 परगना जिले में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत की आलोचना की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर में शांति सुनिश्चित की। हम जादवपुर विश्वविद्यालय में भी सामान्य स्थिति लाएंगे। राष्ट्र विरोधी ताकतों ने जब भी सिर उठाया, हमने उन्हें अपने जूते तले कुचल दिया। जेएनयू परिसर में कुछ लोग आजादी के नारे लगाते थे। हमने उन्हें आजाद कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि जब टीएमसी सत्ता से बाहर होगी और भाजपा सरकार बनाएगी तब जेयू कट्टरपंथी तत्वों से आजाद हो जाएगा। परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगाई जाएगी। पूरे विश्वविद्यालय में जय श्री राम और भारत माता के जयकारे गूजेंगे। घोष के बयानों की टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां अपमानजनक हैं। यह भाजपा के मानसिकता को दर्शाती है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

नवनियुक्त कुलपति का एक्शन मोड 

जादवपुर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव एक्शन मोड में दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के भी प्रवेशों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जो पासआउट विद्यार्थी अब भी हॉस्टल में रह रहे हैं, उन्हें हॉस्टल छोड़ना पड़ेगा। हम मेंटर-मेंटी संबंधों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रावास में छात्र की मौत बेहद दुखद है। अब छात्र तो वापस नहीं आ सकता लेकिन हम सुनिश्चित करते हैं कि आगे कभी ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़े

Tags:

India News in Hindijadavpur UniversityJai Shree RamLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue