संबंधित खबरें
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (Business Learning: FY is the year when you earned money, AY is the year where tax is applicable on your earned money): आज का यह टॉपिक हर उस व्यक्ति के लिए है जो देश को हर साल जिम्मेदारी से टैक्स देता है। यह विषय ना सिर्फ बिजनेस वालों के लिए बल्कि देश के हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। आप भले ही कुछ ना जाने लेकिन इस टॉपिक को जरूर समझ लिजिए क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जिसे आपको अपने जीवन में कभी न कभी जरूर पढ़ना पड़ेगा चाहे आप अपना कोई कारोबार करते हों या कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते हों। अक्सर लोग इन दोनों विषयों आसानी से भ्रमित हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको इतनी सरल भाषा में यह समझाएंगे कि आप चाह कर भी इसे नहीं भूल पाएंगे।
फाइनेंशियल ईयर को ही हिंदी में वित्तीय वर्ष कहा जाता है। वित्तीय वर्ष वह कैलेंडर वर्ष होता है जिसमें आप अपने पैसे का लेन देन करते हैं। देखिए सामान्य तौर पर भारत सहित पूरी दुनिया में 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है, लेकिन वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से शुरू होने की बजाए 1 अप्रैल से अगले साल के 31 मार्च तक चलता है। सरल भाषा में कहें तो आपके द्वारा 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक अर्जित किसी भी धन को आय के रूप में संदर्भित किया जाएगा।
अब इसे उदाहरण से समझए। अभी साल 2023 चल रहा है। ऐसे में अभी जो वित्तीय वर्ष चल रहा है उसे FY 23 कहते है जो पिछले साल 2022 के 1 अप्रेल से शुरु हुआ था और साल 2023, यानी इस साल, के 31 मार्च तक चलेगा। इस ही हम शॉर्ट में FY 23 भी कहते हैं।
31 मार्च के बाद से जो वित्तीय वर्ष चालू होगा, वो 1 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक चलेगा जिसे शॉर्ट में FY 24 कहा जाएगा।
एसेसमेंट ईयर वह अवधि होती है जिसमें आपके कमाए हुए धन (जो आपने वित्त वर्ष में कमाया है) पर टैक्स लगाया जाता है। वित्त वर्ष के तुरंत बाद शुरु होने वाले वर्ष को ही एसेसमेंट ईयर कहते हैं। यानी 31 मार्च को वित्त वर्ष खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से AY23 शुरू हो जाएगा। यहां ध्यान रखने वाली यह है कि 1 अप्रैल से ही नया वित्त वर्ष भी शुरू होगा जिसे FY24 कहा जाएगा।
एसेसमेंट ईयर 2023-24 में, चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 (अर्थात् 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक) में प्राप्त आय
इसे भी उदाहरण से समझए- अभी जो चालू वित्त वर्ष चल रहा है वो FY23 है और इस वित्त वर्ष में कमाए हुए पैसों पर टैक्स आने वाले एसेसमेंट ईयर यानी 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लेगा जिसे शॉर्ट में AY 24 भी कह जाएगा।
वित्तीय वर्ष वह समय अवधि है जहां आय अर्जित की जाती है। इसके बाद आने वाला एसेसमेंट ईयर, वह अवधि है जिसमें टैक्स रिटर्न दाखिल किया जाता है।
वित्तीय वर्ष वह होता है जब वेतनभोगी पेशेवर और वरिष्ठ नागरिक अपना पैसा कमाते हैं। जबकि एसेसमेंट ईयर वह समय है जब वित्तीय वर्ष में अर्जित आय का मूल्यांकन किया जाता है।
वित्तीय वर्ष में अर्जित की गई आय के लिए एसेसमेंट ईयर में कराधान और मूल्यांकन किया जाता है।
इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म वित्त वर्ष की आय के मूल्यांकन और कराधान के लिए विशेष रूप हैं।
ये भी पढ़ें:- Business Learning: जानिए क्या है अडाणी के सामराज्य का इतिहास, 1988 में रखी गई थी अडाणी ग्रुप की नींव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.