Hindi News / Top News / Canadian Intelligence Turned Out To Be Internet Open Source

Nijjar Killing: कनाडा का खुफिया जानकारी निकला इंटरनेट ओपन सोर्स, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर ने किया बड़ा खुलासा

India News(इंडिया न्यूज), Nijjar Killing: खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए संगीन आरोप को लेकर ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने बड़ा खुलासा किया है। जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में बोलते हुए भारत पर हुए भारत पर […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Nijjar Killing: खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए संगीन आरोप को लेकर ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने बड़ा खुलासा किया है। जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में बोलते हुए भारत पर हुए भारत पर आरोप लगाया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है।

डेविड एबी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के संबंध में उन्हें जो जानकारी दी गई है, वह सभी ओपन सोर्स जानकारी है। यानी ये सभी जानकारी पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। डेविड एबी का यह बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि हरदीप निज्जर की हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के ही सर्रे शहर में हुई थी।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

India Vs Canada

CSIS की ओर से मिली ब्रीफिंग
डेविड एबी ने आगे कहा, “कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की ओर से मुझे जो जानकारी मिली है, उसे ओपन इंफॉर्मेशन ब्रीफिंग या ओपन सोर्स ब्रीफिंग कहा जाता है। यह वह जानकारी है जो पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। संसद में बयान देने से पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुझे इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने मुझे कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा से ब्रीफिंग की पेशकश की. इस ब्रीफिंग में CSIS की ओर से एक ब्रीफिंग मिली, जो ओपन सोर्स जानकारी थी.”

पीएम मोदी से बातचीत की जस्टिन ट्रूडो
ANI के मुताबिक कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है, “मेरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने बिना किसी अनिश्चित शब्दों के अपनी चिंताओं को साझा किया हूं। हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने का आह्वान करते हैं।” इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करें। हम कानून के शासन वाले देश हैं। हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे। अभी हमारा ध्यान अंतर्राष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था पर है।

यह भी पढ़ेंः- World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप से पहले ही संकट में फंसी, नहीं दिया भारत ने वीजा

Tags:

Canada PM Justin TrudeauNijjar Killing

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue