Hindi News / Top News / Case Filed Against Samajwadi Partys Twitter Handle Director Manish Jagan Agarwal And Social Media Incharge Of Up Bjp Yuva Morcha Know What Is The Whole Matter

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन की गिरफ्तारी के बाद यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रहा है दरअसल अब सपा की तरफ से भी यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज कराया गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रहा है दरअसल अब सपा की तरफ से भी यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज कराया गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ ऋचा राजपूत पर डिंपल यादव के ट्विटर अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

बता दें कि लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराए गए थे. बताया गया है कि मनीष जगन अग्रवाल ही सपा का टि्वटर अकाउंट हैंडल करता था और वह सीतापुर का रहने वाला है. 6 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था. मनीष जगन के खिलाफ FIR में सपा के मीडिया समन्वयक आशीष यादव और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह का नाम भी शामिल किया गया है.

 

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कुछ विधायकों के साथ आज डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे. क्योंकि आज संडे का दिन होता है तो कम अधिकारी ही मुख्यालय पर रहते हैं. लिहाजा सूचना मिलते ही सक्षम अधिकारी व लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. उनको बताया गया कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल के द्वारा की जा रही टिप्पणी को लेकर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की गई है.

 

ऐसे में शांति व्यवस्था भंग होने के पूरे आसार थे. उन्होंने बताया कि नवंबर से ही यह प्रकरण चल रहा था, उसी में विवेचना के बाद गिरफ्तारी की गई. जो आगमन था, उसकी सूचना पहले से नहीं दी गई थी. गेट पर हुए प्रदर्शन पर भी कार्रवाई होगी. उक्त व्यक्ति के खिलाफ एक नामजद अभियोग तथा मीडिया सेल के खिलाफ 2 मामले दर्ज है. जिसकी इलेक्ट्रोनिक फुटप्रिंट तथा सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी जुटाने के बाद गिरफ्तारी की गई है.

 

Tags:

Akhilesh YadavBJP IT Cellअखिलेश यादव

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT