India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Elections 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ED के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। BJP पर निशाना साधते हुए कांग्रेस CWC के सदस्य आंनद शर्मा ने कहा “CM बघेल पर लगे ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और BJP के चुनाव अभियान का हिस्सा हैं। अपनी बात या विचार आगे रखना अच्छी बात है, लेकिन विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना और सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करना उचित नहीं है।”
आनंद शर्मा ने लोगों को विश्वास जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की जीत होगी। 2018 में सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस पार्टी ने छत्तीशगढ़ के लोगों की भलाई और बेहतरी के लिए बहुत काम किया है। हमने 2018 में बड़े पैमाने पर जीत हासिल की और निश्चित है कि इस बार बड़ी जीत हासिल करेंगे।”
उन्होंने कहा, इससे पहले ईडी ने कहा कि 2 नवंबर को एक तलाशी अभियान के बाद ताजा सबूतों के अनुसार यह पाया गया कि अतीत में नियमित भुगतान किया गया है। अब तक महादेव द्वारा लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सीएम बघेल ने ईडी के दावे का खंडन किया है और कहा है कि बीजेपी अपनी एजेंसियों की मदद से आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ना है।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होने हैं। इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा। 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया था जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पाकर दूसरे स्थान पर रही थी।
यह भी पढ़ेंः-
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…