Hindi News / Top News / China Will Open Spy Center To Spy On America Know The Full News

अमेरिका की जासूसी के लिए चीन खोलेगा स्पाई सेंटर, जानिए पूरी खबर

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chinese Spy Facility in Cuba: अमेरिका और चीन के बीच फिर तनाव बढ़ने के आसार हैं। ‘जासूसी गुब्बारे’ के कांड के बाद अब चीन की एक और करतूत उजागर हुई है। इस साल की शुरूआत में अमेरिका (USA) के निशाने पर आए चीन (China) ने अब एक और देश […]

BY: Deepika Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chinese Spy Facility in Cuba: अमेरिका और चीन के बीच फिर तनाव बढ़ने के आसार हैं। ‘जासूसी गुब्बारे’ के कांड के बाद अब चीन की एक और करतूत उजागर हुई है। इस साल की शुरूआत में अमेरिका (USA) के निशाने पर आए चीन (China) ने अब एक और देश में जासूसी का केंद्र बनाने की तैयारी की है। US इंटेलिजेंस ​की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन जल्द ही क्यूबा (Cuba) में एक जासूसी केंद्र खोलने जा रहा है। यह केंद्र अमेरिका के फ्लोरिडा से 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर स्थापित किया जाएगा।

जासूसी के लिए बड़े-बड़े गुब्बारे को मार गिराया

खुफिया विभाग के अधिकारियों का यहां तक कहना है कि चीन इसके लिए क्यूबा को अरबों डॉलर का भुगतान भी करने को तैयार है और, इसके जरिए चीन अमेरिका पर निगाह रखेगा। इसी साल फरवरी में अमेरिका ने चीन के संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि चीन ने जासूसी के लिए बड़े-बड़े गुब्बारे अमेरिका के उूपर आसमान में उड़ाए और इस बात की भनक नहीं लगने दी।वहीं, चीन ने उन गुब्बारों को केवल मौसम से संबंधित जानकारी जुटाने वाला गुब्बारा बताया।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

किर्बी ने प्रतिक्रिया दी

बहरहाल, क्यूबा से संबंधित इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रतिक्रिया दी है। किर्बी ने कहा है कि हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा-हमने इसका मुकाबला करने के लिए कदम भी उठाए हैं। हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने घर, क्षेत्र और दुनियाभर में अपनी सभी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।

Tags:

AmericaChinaIndia newsInternational NewsLatest Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue