इंडिया न्यूज़ (नई दिल्ली, court extends 14 days judicial remand of aftaab in shraddha murder case): साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। आफताब श्रद्धा वाकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उन्हें आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
जेल अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां साकेत अदालत में पेश किया गया।
Shraddha murder case | Delhi's Saket court extends judicial custody of accused Aaftab Poonawala for 14 days. He was produced through video conferencing. Delhi police sought an extension of judicial custody and submitted that investigation is in progress.
— ANI (@ANI) December 9, 2022
28 वर्षीय आफताब, जिसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और कटे हुए शरीर के हिस्सों को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर के जंगलों में फेंक दिया वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कहा कि मामले की जांच चल रही है।
जेल अधिकारियों के अनुसार, आफताब शतरंज खेलने में समय बिताता है, अक्सर अकेले और कभी-कभी दो साथी कैदियों के साथ झगड़ा करता है।
पुलिस ने पहले कहा था कि श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने की बात कबूल करने वाला आफताब सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आफताब गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह कर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.