Cricketer Rishabh Pant’s car collided with the divider: क्रिकेटर रिषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के फौरन बाद उन्हें नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार क्रिकेटर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय दुर्घटना हुआ है, वह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। नारसन बॉर्डर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया जा रहा है।
उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है।
Rishabh’s burning car after the accident
Rishabh Pant Accident: Cricketer ऋषभ पंत की Car का भयंकर एक्सीडेंट, हादसे में गंभीर रूप से घायल #RishabhPant #RishabhPantAccident #Cricket @TiwariAashukesh pic.twitter.com/fGknZ5UHDb
— India News (@NetworkItv) December 30, 2022
घटनास्थल के आप-पास के लोगों ने बताया है कि एक्सीडेंट काफी बड़ी थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद रिषभ की कार में आग की तेज लपटें उठ गई थी, रिषभ कार में अकेले थे, किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला गया। सामने आई कार की तस्वीर में काफी विचलित कर देने वाली है। डॉक्टरों का कहना है कि रिषभ की हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि उन्हें अब एम्स के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।