ADVERTISEMENT
होम / Top News / CSK vs LSG Live: लखनऊ के सामने 218 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने कि 110 रनों की साझेदारी

CSK vs LSG Live: लखनऊ के सामने 218 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने कि 110 रनों की साझेदारी

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 3, 2023, 10:16 pm IST
ADVERTISEMENT
CSK vs LSG Live: लखनऊ के सामने 218 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने कि 110 रनों की साझेदारी

Photo: IPL

खेल डेस्क/नई दिल्ली (CSK vs LSG Live:Till the time of writing the news, Lucknow has scored 78 runs in 5.1 overs without losing any wicket): चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के बीच खेले जा रहे मैच में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने एलएसजी के एक पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। सीएसके ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। आपको बता दें कि सीएसके अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में चार साल के बाद खेलने उतरी है।

  • टॉप ऑर्डर ने किया कमाल
  • आज मंहगे साबित हुए मार्क वुड

टॉप ऑर्डर ने किया कमाल

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवेन कॉन्वे ने आज चैन्नई को एक मजबूत शुरूआत दिलाते हुए पहेल विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 183 की औसत से 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए।

वहीं गायकवाड़ का साथ देते हुए दूसरी छोर पर मौजूद डेवेन कॉन्वे ने 162 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इसके अलावा शिवम दूबे (27), मोइन अली (19), बेन स्टोक्स (8), और रायडू ने 27 रनों की पारी खेली। फैन्स की इमोशन का सम्मान करते हुए कप्तान धोनी ने आखिरी ओवर में आकर तीन गेंदों में 2 छक्के जड़कर फैन्स का मनोरंजन किया और 12 के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे।

आज मंहगे साबित हुए मार्क वुड

एलएसजी के पीछले मैच के हीरो रहे मार्क वुड इस मैच में मंहगे साबित हुए। मार्क ने अपने चार ओवर की स्पेल में 49 रन खर्च किए। हालांकि वुड ने अपने इस स्पेल में तीन विकेट भी झटके। मार्क ने डेवेन कॉन्वे (47), रविंद्र जडेजा (3) और कप्तान धोनी (12) को आउट कर पवेलियन भेजा।

स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी अनपी फिरकी में तीन बल्लेबाजों को फांसा। बिश्नोई ने गायकवाड़ (57), शिवम दूबे (27) और मोइन अली (19) के स्कोर पर आउट किया। इसके अलावा आवेश खान ने भी तीन ओवरों में 39 रन देकर बेन स्टोक्स का विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:- IPL Bhojpuri: आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री का बढ़ता क्रेज, क्रिकेट के साथ कॉमेडी फ्री 

Tags:

Chennai super kingsIPL 2023ipl 2023 live scoreIPL 2023 Points Tableipl scheduleKl RahulLucknow Super GiantsMS Dhoni

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT