ADVERTISEMENT
होम / Top News / CSK vs LSG Preview: दोनों टीमों के बीच आज होगा सुपर-डुपर मुकाबला, चार सालों के बाद घरेलू मैदान पर उतरेगी चैन्नई

CSK vs LSG Preview: दोनों टीमों के बीच आज होगा सुपर-डुपर मुकाबला, चार सालों के बाद घरेलू मैदान पर उतरेगी चैन्नई

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 3, 2023, 6:28 pm IST
ADVERTISEMENT
CSK vs LSG Preview: दोनों टीमों के बीच आज होगा सुपर-डुपर मुकाबला, चार सालों के बाद घरेलू मैदान पर उतरेगी चैन्नई

Image: PTI

खेल डेस्क/नई दिल्ली (CSK vs LSG Preview: Chennai started the tournament with a loss in their first match, while Lucknow won their first match): कल के सुपर संडे के बाद आज सुपर-डुपर मनडे होने वाला है। आज शाम 7:30 बजे चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) से होना है। चार साल दूर रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान चेपॉक लौट रही है। चेपॉक के दर्शक बेसबरी से अपने थाला का इंतेजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि चैन्नई अपना पहला मैच हार के साथ वहीं लखनऊ अपना पहला मैच जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है।

  • दोनों टीमों के बीच महामुकाबला
  • मार्क वुड का सामने होगें ऋतुराज गायकवाड़
  • बेन स्टोक्स और धोनी पर होगी नजर

दोनों टीमों के बीच महामुकाबला

आईपीएल के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स ने चैन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था। चार बार की आईपीएल चैम्पियन रही सीएसके के लिए आज का मुकाबला भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि दूसरी ओर एलएसजी ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को 50 रन से हरा कर इस सीजन की शुरुआत की है।

दिल्ली पर जीत के बाद लखनऊ के हौसले जरूर बुलंद होंगे। वहीं चार साल के बाद अपने गढ़ में खेलने का फायदा सीएसके जरूर उठाना चाहेगी।

मार्क वुड का सामने होगें ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के लिए पिछले दो सीजन से टॉप स्कोरर रहे ऋतुराज गायकवाड़ का सामना आज पांच साल के बाद आईपीएल में लौट रहे मार्क वुड से होगा। सीएसके के लिए गायकवाड़ वो सोना है जो हर मुश्किल वक्त में टीम को एक अलग चमक देते हैं। वहीं अपने पहले ही मैच में सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट लेने वाले मार्क वुड ने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में दोंनो खिलाड़ियों के बीच आज का मुकाबला शानदार होने जा रहा  है।

बेन स्टोक्स और धोनी पर होगी नजर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस बार चैन्नई की ओर से खेल रहे हैं। स्टोक्स ने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, स्टोक्स सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। स्टोक्स के अलावा इस मैच में सबकी नजर कप्तान धोनी पर भी रहेगी। पिछले मैच में धोनी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। फैन्स को उम्मीद होगी की आज के मैच में धोनी उपर बल्लेबाजी करने आकर मैच को रोमांच से भरपूर बनाए।

ये भी पढें :- स्टेडियम में मैच देखने जाने वाले दर्शकों को मिली चेतावनी, इस तरह के पोस्टर्स ले जाने पर लगी रोक

Tags:

Kl RahulMS Dhoni

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT