होम / Delhi AQI: ठंड और प्रदूषण से परेशान दिल्ली, AQI अब भी गंभीर 

Delhi AQI: ठंड और प्रदूषण से परेशान दिल्ली, AQI अब भी गंभीर 

Reepu kumari • LAST UPDATED : December 19, 2023, 8:10 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi AQI: ठंड और प्रदूषण से परेशान दिल्ली, AQI अब भी गंभीर 

Delhi AQI

India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: एक और ठंड तो दूसरी ओर जहरीली हवा ने दिल्ली का जीना मुहाल कर रखा है। कुछ दिन पहले दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। लेकिन दो दिन बाद राजधानी का प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। यहां पिछले एक महीने से प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। कुछ दिन पहले हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए। अभी भी AQI का स्तर ‘बहुत गंभीर’ बना हुआ है। हालांकि, इस प्रदूषण का मुख्य कारण वाहन और गाड़ियां हैं। आज का दिल्ली का AQI 326 से ऊपर यानी “बहुत खराब” श्रेणी में रहा। एनसीआर शहरों का AQI भी कमोबेश एक दिन पहले वाली स्थिति पर ही बना हुआ है। बात करें आज यानि 19 दिसंबर की तो आज भी यहां (Delhi AQI) वायू गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी है।

NCR के शहरों का AQI (Delhi Pollution)

पूरे दिल्ली का AQI 301-400 के बीच 

  • आनंद विहार-218
  • आईटीआई जहांगीरपुरी-234
  • पंजाबी बाग- 195
  • नोएडा-182
  • ग्रेटर नोएडा-168
  • गाजियाबाद -175

सबसे कम प्रदूषित शहर

1. तमिलनाडु, थूथुकुडी 11
2 केरल, तिरुवनंतपुरम 25
3 जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर 27
4 कर्नाटक, उडुपी 27
5 कर्नाटक, बेंगलुरु 36
6 कर्नाटक, कलबुर्गी 37
7 मध्य प्रदेश, सतना 38
8 मिजोरम, आइजोल 39
9 झारखंड, जोरापोखर 42
10 केरल, एलूर 48

सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

(Delhi AQI)

1 बिहार, पटना- 384
2 दिल्ली, दिल्ली -359
3 बिहार, बेगुसराय- 294
4 महाराष्ट्र, औरंगाबाद -256
5 बिहार, राजगीर -256
6 बिहार, आरा- 250
7 बिहार,छपरा- 246
8 बिहार, अररिया- 233
9 बिहार,कटिहार- 232
10 दिल्ली, नई दिल्ली अमेरिकी दूतावास- 225

AQI के बारे में

  • एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
  • 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
  • 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
  • 201 और 300 के बीच ‘खराब’
  • 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
  • 450 से ऊपर ‘गंभीर’ माना जाता है।

Also Read:-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT