Darbhanga Express Fire: यूपी के इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, जब ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच में धुआं देखा था।
स्टेशन मास्टर ने दी सूचना
इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को धुएं की सूचना देकर ट्रेन रुकवाई। इसके बाद यात्रियों को स्लीपर कोच से बाहर निकाला गया। आग लगते ही कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगने की घटना उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई। अब आग पर काबू पा लिया गया है।
फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। कुछ ही देर में एक बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुट गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी।
यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल कल, यह स्टार फुटबालर भी रहेगा मौजूद