Hindi News / Top News / Delhi Greater Noida Metro Line

आठ स्टेशनों के मेट्रो लाइन से होगा दस लाख लोगों को फायदा, दिल्ली से ग्रेटर नोएडा चंद मिनटों में

दिल्ली (Greater Noida Delhi metro Line): एनसीआर से दिल्ली के दूसरे हिस्सों में आने-जाने के लिए लाखों लोग हर दिन मेट्रो सेवा का उपयोग करते है। लेकिन आज भी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने में कम से कम तीन घंटे का समय लगता है। लेकिन आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली (Greater Noida Delhi metro Line): एनसीआर से दिल्ली के दूसरे हिस्सों में आने-जाने के लिए लाखों लोग हर दिन मेट्रो सेवा का उपयोग करते है। लेकिन आज भी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने में कम से कम तीन घंटे का समय लगता है। लेकिन आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग को दिल्ली पहुंचना काफी आसान होने जा रहा है। नोएडा के सेक्टर-142 और बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो रूट बनाने की तैयारी चल रही है।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) इसके लिए प्लान बना रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस योजना का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को जल्द इसका डीपीआर मिलेगा। इस रूट पर आठ स्टेशन बनाए जाने का प्लान है। हालांकि अभी स्टेशनों का नाम तय नहीं है। यह मेट्रो लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलेगी।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Delhi- greater noida metro line

यहां-यहां से गुजरेगी

अगले हफ्ते DMRC और NMRC के बीच होने वाली बैठक में मेट्रो स्टेशनों के स्थान तय किए जाएंगे। फिलहाल स्टेशनों को अंतिम रूप देने के लिए सलाहकारों की मदद ली जा रही हैं। यह मेट्रो लाइन सेक्टर 142 से शुरू होगी और नोएडा सेक्टर 125, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 98, नोएडा सेक्टर 91 से होकर गुजरेगी। यह लाइन बॉटनिकल गार्डन पर खत्म होगी। शुरू में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 11 स्टेशनों के निर्माण की योजना बनाई थी लेकिन बाद में इसे घटाकर आठ कर दिया गया।

10 लाख यात्रियों को फायदा

इस मेट्रो लाइन का निर्माण होने से करीब दस लाख यात्रियों को हर महीने फायदा होगा। बॅाटनिकल गार्डन दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक हो जाएगा। यहां मेट्रो की तीन लाइन मिलेगी ब्लू लाइन, मैजेंटा लाइन और नई ग्रेटर नोएडा लाइन। अभी दिल्ली मेट्रो का राजीव चौक सबसे व्यस्त स्टेशन माना जाता हैं जहां ब्लू और येलो लाइन का मिलन होता है। इसके बाद कश्मीरी गेट और हौज ख़ास सबसे व्यस्त स्टेशन माने जाते है। कश्मीरी गेट पर जहां मेट्रो की तीन लाइनों का इंटरचेंज है वही हौज ख़ास पर दो स्टेशनों का इंटरचेंज है। अब बॅाटनिकल दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त स्टेशन हो जाएगा।

Tags:

Delhi Metrodmrc
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue