होम / Top News / Delhi-Gurgaon Traffic Update: दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर लगा भीषण जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

Delhi-Gurgaon Traffic Update: दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर लगा भीषण जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 15, 2023, 12:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi-Gurgaon Traffic Update: दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर लगा भीषण जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

Delhi Traffic

Delhi-Gurgaon Traffic Update: देश के सबसे बिजी हाइवे सेक्शन में से एक दिल्‍ली-गुड़गांव एक्‍सप्रेसवे का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से IGI एयरपोर्ट और गुड़गांव पहुंचने वाले यात्रियों को काफी समय लग रहा है। एक्‍सप्रेसवे का एक हिस्सा बंद होने से ट्रैफिक को दोनों कैरिजवे पर 4 लेन वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है।

द्वारका एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा NH-48

दरअसल, NH-48 को द्वारका एक्‍सप्रेसवे से लिंक करने का काम किया जा रहा है जिसे पूरा होने में करीबन 3 महीने लग सकते हैं। ऐसे में दिल्‍ली IGI एयरपोर्ट और गुड़गांव जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों का यूज करना होगा। आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते है दिल्‍ली-गुड़गांव ट्रैफिक के ताजा अपडेट के बारे में-

दिल्ली से गुड़गांव तक भारी जाम 

बता दें IGI एयरपोर्ट या फिर गुड़गांव के लगभग पूरे ही रास्‍ते पर आपको जाम मिलेगा। शिव मूर्ति इंटरसेक्‍शन के पास से करीब 800 मीटर के लिए हाइवे की चार लेन और सर्विस रोड की दो लेन का ट्रैफिक चार लेन वाली स्लिप रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसके चलते रजोकरी से लेकर धौला कुआं के पास स्थित झरेरा तक गाड़‍ियों की कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं महिपालपुर से लेकर तुलाराम मार्ग तक जहां देखो, गाड़‍ियां ही नजर आ रही हैं।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

  • गुड़गांव/जयपुर की तरफ आ रहे या जाने वाले वाहन महरौली-गुड़गांव रोड ले सकते हैं।
  • द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ जाने वाले यात्रि गुड़गांव रोड फ्लाईओवर से पालम रोड पकड़ें।
  • गुड़गांव, कापसहेडा, द्वारका से आने वाले लोग जिन्‍हें धौला कुआं या वसंत विहार जाना है, वे द्वारका फ्लाईओवर रोड नंबर 201 से जा सकते हैं।

घर से एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर निकलें यात्री

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवायजरी में कहा है कि एयपोर्ट/ISBT/रेलवे स्‍टेशन की तरफ जाने वाले लोग घर से एक्‍स्‍ट्रा टाइम लेकर निकलें। धौला कुआं से IGI एयरपोर्ट तक पहुंचने में अभी करीब 1 घंटा एक्‍स्‍ट्रा लग रहा है।

ये भी पढ़ें: इमरान खान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, चौथी बार भी नहीं हो पाए अरेस्ट

Tags:

Delhi news hindi newsDelhi Traffic PoliceDelhi Traffic Police Advisorytraffic jam

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT