Delhi Mayor Election: देश की राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव की नई तारीख का एलान कर दिया गया है। इस माह यानि अप्रैल की 26 तारीख को दिल्ली में मेयर का चुनाव होगा। बता दें पिछले मेयर का कार्यकाल 31 मार्च तक ही तय था, जो अब पूरा हो चुका है। इस बार फिर से मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान के आसार हैं।
दिल्ली सरकार के मंत्री और एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल में मेयर का चुनाव कराना जरूरी होता है। इस वजह से मौजूदा मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख़ तय हुई है। उन्होनें कहा कि मुझे लगता है कि ‘इस बार चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न होगा, अगर उपराज्यपाल के कार्यालय से नियम और कानूनों का पालन हो।’
Delhi Mayor Election
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार सदन में ग़ैरक़ानूनी काम करने की कोशिश हुई। एल्डरमैन से संविधान के खिलाफ़ वोट डलवाने की कोशिश की गई। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से उपराज्यपाल की खिंचाई भी की गई थी। उन्होनें कहा कि अदालत ने इसे गलत घोषित किया है। इसलिए इस बार मेरी आग्रह है कि सही इंसान को ही प्रोटम मेयर बनाया जाए।
उन्होनें आगे कहा कि यह संभव है कि डिप्टी मेयर को प्रोटम मेयर बना सकते हैं और वे मेयर का चुनाव करा सकते हैं। फिर, नया बना मेयर डिप्टी मेयर और अन्य चुनाव करा सकते हैं। स्टेंडिंग कमेटी चुनाव का मामला अभी कोर्ट में है। उसमें जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: तीसरी बार भी नहीं हुआ मेयर चुनाव, ट्विटर पर भीड़े आप और बीजेपी