Hindi News / Top News / Delhi Mayor Election Date For Delhi Mayor Election Voting Will Be Held On This Day

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आई तारीख, इस दिन होगी वोटिंग

Delhi Mayor Election: देश की राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव की नई तारीख का एलान कर दिया गया है। इस माह यानि अप्रैल की 26 तारीख को दिल्ली में मेयर का चुनाव होगा। बता दें पिछले मेयर का कार्यकाल 31 मार्च तक ही तय था, जो अब पूरा हो चुका है। इस बार फिर से […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Delhi Mayor Election: देश की राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव की नई तारीख का एलान कर दिया गया है। इस माह यानि अप्रैल की 26 तारीख को दिल्ली में मेयर का चुनाव होगा। बता दें पिछले मेयर का कार्यकाल 31 मार्च तक ही तय था, जो अब पूरा हो चुका है। इस बार फिर से मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान के आसार हैं।

शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव संपन्न होने की उम्मीद 

दिल्ली सरकार के मंत्री और एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल में मेयर का चुनाव कराना जरूरी होता है। इस वजह से मौजूदा मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख़ तय हुई है। उन्होनें कहा कि मुझे लगता है कि ‘इस बार चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न होगा, अगर उपराज्यपाल के कार्यालय से नियम और कानूनों का पालन हो।’

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Delhi Mayor Election

सदन में ग़ैरक़ानूनी काम करने की कोशिश हुई

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार सदन में ग़ैरक़ानूनी काम करने की कोशिश हुई। एल्डरमैन से संविधान के खिलाफ़ वोट डलवाने की कोशिश की गई। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से उपराज्यपाल की खिंचाई भी की गई थी। उन्होनें कहा कि अदालत ने इसे गलत घोषित किया है। इसलिए इस बार मेरी आग्रह है कि सही इंसान को ही प्रोटम मेयर बनाया जाए।

स्टेंडिंग कमेटी चुनाव मामला अभी कोर्ट में 

उन्होनें आगे कहा कि यह संभव है कि डिप्टी मेयर को प्रोटम मेयर बना सकते हैं और वे मेयर का चुनाव करा सकते हैं। फिर, नया बना मेयर डिप्टी मेयर और अन्य चुनाव करा सकते हैं। स्टेंडिंग कमेटी चुनाव का मामला अभी कोर्ट में है। उसमें जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: तीसरी बार भी नहीं हुआ मेयर चुनाव, ट्विटर पर भीड़े आप और बीजेपी

Tags:

"Delhi mayor election 2023Delhi Mayordelhi mayor electiondelhi mcd mayor electiondelhi newsmayor electionmayor of delhimcd mayor election
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue