Hindi News / Top News / Delhi Mayors Election Once Again Met With Uproar

एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ा दिल्ली मेयर का चुनाव

(दिल्ली) : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का मेयर के चुनाव एक बार फिर टल गया। बता दें, हंगामे की वजह से दूसरी बार भी दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं हो सका। MCD सदन आज दूसरी बार भी स्थगित हो गया। अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। मालूम हो, सदन में […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

(दिल्ली) : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का मेयर के चुनाव एक बार फिर टल गया। बता दें, हंगामे की वजह से दूसरी बार भी दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं हो सका। MCD सदन आज दूसरी बार भी स्थगित हो गया। अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। मालूम हो, सदन में AAP-BJP पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। हालात इस कदर बिगड़ गए कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। चुनाव स्थगित होने की वजह से सदन में खूब हंगामा हुआ। हंगामे की आशंका के मद्देनजर सदन में भारी तादाद में मार्शल, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की तैनाती की गई थी। निगम में इसके अलावा दिल्ली पुलिस और CISF के जवान भी मौजूद थे। वहीं MCD सदन स्थगित होने पर आम आदमी पार्टी आज ही चुनाव करवाने की मांग पर अड़ी हुई है।

बता दें, महापौर और उपमहापौर का चुनाव नगर निगम चुनाव के बाद निर्वाचित 250 सदस्यों की छह जनवरी को हुई पहली बैठक में किया जाना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के एक दूसरे से भिड़ जाने और हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, जिस कारण महापौर तथा उपमहापौर का चुनाव नहीं हो सका था। बता दें कि आम आदमी पार्टी तरफ से शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से रेखा गुप्ता मैदान में हैं।

एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ा दिल्ली मेयर का चुनाव

Delhi mayor

दिल्ली मेयर चुनाव

मालूम हो दिल्ली नगर निगम चुनाव में चुने पार्षदों में से किसी एक को मेयर चुना जाता है। मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है, जबकि नगर निगम के चुनाव हर पाँच साल बाद होते हैं। नगर निगम के पाँच साल के कार्यकाल में पहले और चौथे साल का मेयर का पद महिला पार्षद के लिए आरक्षित होता है। वहीं, दूसरे वर्ष और पाँचवे वर्ष का कार्यकाल जनरल, तीसरे वर्ष का अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होता है। इस बार आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में इस बार दिल्ली को महिला मेयर मिलना तय है।

Tags:

Aam Aadmi PartyBJPDelhi Mayordelhi mcd mayor electiondelhi newsMCDmcd mayor electionMunicipal Corporation of Delhirekha guptaदिल्ली नगर निगम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT