India News (इंडिया न्यूज), Delhi NCR Air Pollution: आप भी अगर दिल्ली या उसके आसपास मौजूद होंगे तो, यहां आप साफ तौर से आसमान में धुंध देख सकते हैं। यह धुंध आज (गुरुवार) सुबह से छाई है। जिसके कारण कुछ समय तक लोगों में यह कंफ्यूजन बना रहा कि यह धुंध या कोहरा है। धुंध के कारण सड़क पर इमारतें साफ रुप से नहीं दिखाई दे रही है।
मौसम एजेंसी aqicn.org द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर 62 में यह AQI 469 दर्ज किया गया। वहीं आनंद विहार में AQI 999 तक पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में AQI 500 के ऊपर रहा। जिसका मतलब यह है कि हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि इससे पहले भी दो दिनों से धुंध देखा जा रहा था, लेकिन आज काफी ज्यादा देखने को मिला है।
साथ लोगों को सांस लेने में भी थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों द्वारा अगले दो सप्ताह के दौरान दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है। यह प्रदूषण पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी के कारण हुआ है।
बता दें कि दिल्ली में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता 351 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के कई इलाके पंजाबी बाग (416), बवाना (401), मुंडका (420) और आनंद विहार (413) में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। ऐसे में उन लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है जिन्हें पहले से ही स्वास्थय से जुड़ी समस्या हो। बता दें कि प्रदुषण पर कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ की शुरुआत की गई है।
वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक विश्लेषण में कहा गया कि दिल्ली में 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर रहने वाली है। क्योंकि इस समय पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार…
Detox Drink: किडनी की बीमारी को पहचानना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि एक किडनी के…
Food To Increase Your Sensual Stamina: इन 5 चीजों को अपने आहार में शामिल करके…
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…