ADVERTISEMENT
होम / Top News / Delhi News: दिल्ली में चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री, पॉलिथिन में मिले मानव शरीर के अंग

Delhi News: दिल्ली में चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री, पॉलिथिन में मिले मानव शरीर के अंग

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 19, 2023, 9:32 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi News: दिल्ली में चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री, पॉलिथिन में मिले मानव शरीर के अंग

Delhi News

Delhi News: राजधानी दिल्ली से हत्या की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के सराय काले खां इलाके में एक महिला की कई टुकड़ों में लाश मिली है। इलाके के लोगों को इसका पता तब चला जब उन्हें बदबू आने लगी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच कर दी। हालांकि अभी तक महिला कि पहचान नहीं हो पाई है।

पॉलिथिन में मिले शव के टुकड़े

गौरतलब है कि सराय काले खां इलाके की सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को शानिवार दोपहर करीब 12 बजे एक संदिग्ध पॉलिथीन के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और  पॉलिथीन खोली तो उसमें महिला के शरीर के टुकड़े मिले।

खोपड़ी और हाथ के अंग मिले

बता दें महिला के शव के टुकड़े सफेद रंग की पॉलिथिन में मिले हैं। इसमें खोपड़ी, कमर के नीचे का हिस्सा, कटा हुआ हाथ और हाथ का एक पंजा मिला है। मामले की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई है।

जांच में जुटी लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक लाश की पहचान नहीं कर पाई है। मामले की सूचना मिलने पर FSL की टीम भी मौके पर पहुंची। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर भागा ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख, सर्च ऑपरेशन जारी

Tags:

Crime In Delhicrime newsCrime news DelhiDelhiDelhi CrimeDelhi Crime Newsdelhi girl murderdelhi girl murder caseDelhi Latest NewsDelhi MurderDelhi Murder CaseDelhi Murder Newsdelhi newsdelhi news todayDelhi PoliceMurder In Delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT