India News (इंडिया न्यूज), Delhi Traffic Advisory : धनतेरस और दिवाली का समय है। इस समय दिल्ली की कई रूटों पर भारी भीड़ रहने वाली है। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी किया है। बता दें कि त्योहार और खरीदारी को लेकर 10 और 12 नवंबर को दिल्ली के कई बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स /मॉल आदि के आसपास गाड़ियों की भारी भीड़ होने के आसार हैं। जिस कारण दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है। साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह इन रुटों पर चलने से बचें। इसके अलावा अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

 

यह भी पढ़ें:-