ADVERTISEMENT
होम / Top News / Digvijay Singh Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा के शादी में इन लजीज खानों ने बटोरी सुर्खियां

Digvijay Singh Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा के शादी में इन लजीज खानों ने बटोरी सुर्खियां

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : March 16, 2023, 8:20 am IST
ADVERTISEMENT
Digvijay Singh Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा के शादी में इन लजीज खानों ने बटोरी सुर्खियां

इंडिया न्यूज:(Digvijay Singh Chautala Wedding) हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई और JJP के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला गुरुग्राम में 15 मार्च को लगन रंधावा के साथ हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बध गए है। अपने इस खास मौके पर लगन रंधावा ने ट्रेडिशनल लाला रंग के लहंगे के साथ व्हाइट और ग्रीन ज्वेलरी और हाथों में लाल रंग के चुड़े के साथ अपने लुक को पूरा किया था। वहीं, दिग्विजय चौटाला ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखा था। बता दें जैसे दिग्विजय चौटाला की शादी में इस समय सुर्खियां बटोर रही है वैसे ही उनकी शादी का खाना भी सुर्खियाों में है क्योंकि इस शादी समारोह में 4 हजार VIP सहित 60 हजार लोगों के खाने पीने का इंतजाम किया गया था।

शादी में शामिल थे ये फूड आइटम्स 

बता दें स्टार्टर मेन्यू में पकौड़ी, मिनी समोसा, स्प्रिंग रोल चिल्ली पोटैटो, गोलगप्पे टिक्की चाट ,गरमा गरम टोमेटो सूप, वेजिटेबल सूप,कॉर्न सूप और नॉनवेज वालों के लिए चिकन सूप शामिल थे। वहीं खाने में चावल में जीरा राइस, प्लेन राइस, मटर पुलाव, फ्राइड राइस, बिरयानी जैसी वैराइटी शामिल थी, इसके साथ ही इनको खाने के लिए वेजिटेरियन वालों के लिए शाही पनीर, मलाई कोफ्ता, कढ़ी पकोड़े ,मेथी मलाई मटर, जीरा आलू, जैसी टेस्टी सब्जियां मेन्यू में शामिल किए गए थे और नॉनवेज लवर के लिए मेन्यू में मुर्गा मखनी, बटर चिकन, कढाई चिकन शामिल थे। इसके साथ ही तंदूरी रोटी, नान मिस्सी रोटी, गार्लिक नान जैसी रोटियां भी गरमा गरम सर्व की गई।

वहीं मीठे में गुलाब जामुन, गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा,मालपुए, रसमलाई, आइसक्रीम और भी बहुत कुछ शामिल था। और खास कर जो लोग इस समय डाइट पर चल रहे या फिर जिन्हें ज्यादा तेल मसालों का नहीं खाना था उनके लिए दाल मखनी खास कर के मेन्यू में शामिल किया गया था।

Also Read: दिग्विजय चौटाला ने लगन रंधावा संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Tags:

GurugramGurugram Latest NewsGurugram NewsHaryanaharyana news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT