Donald Trump Arrest: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज मैनहट्टन कोर्ट में पेश होना हैं। बता दें ट्रंप को 2016 में पोर्न फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अपना अफेयर छिपाने के एवज में उन्हें गुप्त रूप से दी गई धनराशि के मामले में न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट में पेश होना है।
उम्मीद है कि ट्रंप आज मैनहट्टन कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। कानून प्रक्रिया के तहत उनका मगशॉट लिया जा सकता है, जैसा कि इस तरह की सभी गिरफ्तारियों और आत्मसमर्पण में अनिवार्य होता है। वहीं ट्रंप के वकीलों ने सोमवार को न्यायाधीश जुआन मर्चेन से अदालत में कैमरों की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया था। इसी कड़ी में कोर्ट रूम में कैमरे की अनुमति नहीं मिली है।
बता दें बीते गुरुवार को ग्रैंड ज्यूरी ने Hush Money Case में ट्रंप के ऊपर अभियोग लगाया था। लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों से इन्कार किया है और एक रिपब्लिकन के तौर पर घोषणा की है कि वह 2024 में अगले राष्ट्रपति चुनाव में भी हिस्सा लेंगे।
वहीं, इस मामले में कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मगशॉट को एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। विदेश की मीडिया के मुताबिक हार्वर्ड लॉ स्कूल के पूर्व प्रोफेसर एलन डर्शोविट्ज़ ने पिछले हफ्ते कई इंटरव्यू में कहा था कि ‘ट्रम्प को टी-शर्ट और पोस्टर पर अपनी बुकिंग (Mugshot) की तस्वीर लगानी चाहिए और उन्हें अपने 2024 के राष्ट्रपति अभियान के लिए इसके जरिए समर्थन लेना चाहिए।’
White House के पूर्व उप प्रेस सचिव और उनके अभियान के प्रवक्ता होगन गिडले ने इंटरव्यू में ट्रंप के मगशॉट को लेकर कहा ‘मैं इसे देखने से पहले ही कह सकता हूं कि रिकॉर्ड के लिए लिया जाने वाला ये मगशॉट निश्चित रूप से most manly, most masculine, most handsome mugshot होगा।
न्यू यॉर्क के कानून में चार साल पहले संशोधन किया गया था। इस संशोधन के मुताबिक, जब तक कि पुलिस यह तय नहीं करती है कि किसी की फोटो जारी करने के लिए कोई वैध कानूनी वजह है, तब तक फोटो को जारी करने पर रोक होती है। ऐसे में ट्रंप का मगशॉट भी जारी नहीं किया जाएगा।
बता दें कि अमेरिका में हर अपराधी के मगशॉट लिए जाते हैं। ट्रंप के केस में अभी अटकलें है कि उनके फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे और इसके बाद मगशॉट लिया जाएगा। मगशॉट में चेहरे की सामने से फोटो ली जाती है और एक फोटो साइड प्रोफाइल से ली जाती है। अगर ट्रंप के साथ ऐसा होता है तो अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति इस तरह की प्रक्रिया से गुजरेगा।
ये भी पढ़ें: भीषण भूकंप में 128 घंटों तक मलबे में दबा बच्चा सही सलामत निकलने के बाद, अब मां के साथ हुआ चमत्कार
Today Rashifal of 01 January 2025: साल 2025 का पहला दिन और बुधवार का शुभ संयोग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: PM मोदी 3 जनवरी को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: अब इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट से महाकुंभ को लेकर आतंकी…
India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नव वर्ष के स्वागत में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: हिमाचल की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ लगी…