ED Raid On Chhavi Ranjan: ईडी ने जमीन घोटाले को लेकर तीन राज्यों में छापा मारा है। झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में छापे मारे गए है। कुल 22 ठिकानो पर छापे की खबर है। झारखंड के IAS अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और उनकी पत्नी के जुड़े ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। कई अंचल अधिकारी और जमीन दलाल भी जांच एजेंसी के राडर पर है।
- 22 ठिकानों पर छापे
- छवि रंजन की पत्नी के घर भी छापा
- सेना जमीन मामले में भी रडार पर
रांची जिले के रातू और नामकुम के अंचल अधिकारी तो वही हिंदपीढ़ी इलाके में जमीन दलालों के यहां छापेमारी चल रही है। छवि रंजन की पत्नी के जमशेदपुर वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है। छवि रंजन इस वक्त झारखंड में समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।
क्या है मामला
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, छवि रंजन काफी समय से ईडी की रडार पर थे। उनपर कई अंचल अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है जिसमें नियमों का भारी उल्लंघन किया गया।
सेना की जमीन मामले में भी जांच
भारतीय सेना की जमीन बेचने के मामले में ईडी पहले से जांच कर रही है। रांची के बरियातू इलाके में 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का यह मामला है। इसमें भी छवि रंजन रडार पर है। कोलकाता के कारोबारी व जेल में बंद अमित अग्रवाल तथा विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, दिलीप घोष नाम के व्यक्ति मामले में आरोपी है।
यह भी पढ़े-
- देश में कोरोना की रफतार तेज, 24 घंटे में मिले 10,000 से ज्यादा नए मामले
- पंजाब में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला; 7 की मौत, 13 घायल