ADVERTISEMENT
होम / Top News / 76 साल बाद पाकिस्तान से हिंदुस्‍तान पहुंची बुजुर्ग महिला, फूल-मालाओं से किया स्‍वागत

76 साल बाद पाकिस्तान से हिंदुस्‍तान पहुंची बुजुर्ग महिला, फूल-मालाओं से किया स्‍वागत

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : June 25, 2023, 1:34 am IST
ADVERTISEMENT
76 साल बाद पाकिस्तान से हिंदुस्‍तान पहुंची बुजुर्ग महिला, फूल-मालाओं से किया स्‍वागत

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan’s Hashmat Bibi in India: सन् 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने के साथ ही हिंदुस्‍तान का विभाजन भी अलग कर दिया गया था। बता दें उस विभाजन से मुसलमानों के लिए एक अलग देश बना दिया गया, वो है- पाकिस्‍तान (Pakistan)। विभाजन के कारण हिंदू और मुस्लिमों दोनों मजहबों के लाखों लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा था। उस दौरान हुए खून-खराबे में हजारों लोगों की जानें गईं। वहीं कई पीढि़यां आज तक, विभाजन का दंश झेल रही हैं। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला हैं- बीबी हशमत (Hashmat Bibi)। वहीं बीबी हशमत अब 90 साल की हो चुकी हैं, और वह हिंदुस्‍तान-पाकिस्‍तान बंटवारे के समय अपने परिवार से अलग हो गई थीं।

14 साल की उम्र में हुई अलग

बता दें, 76 साल बाद बीबी हशमत अब पुश्‍तैनी जमीन पर परिवार मिलने पहुंची हैं। उनकी पुश्‍तैनी जमीन पंजाब प्रदेश के ‘रोपड़ ज़िले’ में सतलुज नदी से कुछ दूर है। बताया जाता है कि बीबी हशमत 14 साल की उम्र में ननिहाल रहने चली गई थीं, और विभाजन के समय जब ननिहाल वाले पाकिस्‍तान के हो गए, तो वह भी उनके साथ वहीं रह गईं।

फूल-मालाओं से किया स्‍वागत

बीबी हशमत को देखने वालों का तांता लगा है। जिस दिन वह पाकिस्तान से आई थीं, तब उनका बैंड-बाजे और फूल-मालाओं से स्‍वागत किया गया। उनके परिजन उनसे मिलते समय भावुक हो गए। वहीं, बीबी की आंखें भी नम हो गईं।बीबी हशमत को 40 दिन का वीजा मिला है, और इतने दिन वह अपने भतीजे करमदीन खान के घर पर भी बिता सकती हैं।

Tags:

Hindi NewsIndialatest newspakistan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT