Hindi News / Top News / Government Is Doing Less On Making Tourist Area On The Land Acquired In Coal Mine Area

सरकार कोल माइन एरिया में प्राप्‍त की गई जमीनों पर पर्यटक क्षेत्र बनाने पर कर रही है कम

  INDIA NEWS (DELHI ):पांडिचेरी के आलावा देश के कई अन्‍य राज्‍यों में भी इस तरह के पार्क बनाए गए हैं। इसी तरह से एनएलसी और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के बीच में सिंगरौली ईकोटूरिज्म सर्किट को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे प्रयास किय जा रहे है । महाराष्ट्र भी उन राज्यों में शामिल […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

 

INDIA NEWS (DELHI ):पांडिचेरी के आलावा देश के कई अन्‍य राज्‍यों में भी इस तरह के पार्क बनाए गए हैं। इसी तरह से एनएलसी और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के बीच में सिंगरौली ईकोटूरिज्म सर्किट को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे प्रयास किय जा रहे है ।

सरकार कोल माइन एरिया में प्राप्‍त की गई जमीनों पर पर्यटक क्षेत्र बनाने पर कर रही है कम

PICS

महाराष्ट्र भी उन राज्यों में शामिल है जो कि कोल टूरिज्‍म सेक्टर में काम कर रहा है। सरकार ने हाल ही में आठ इको पार्क बनवाई है। ये आठ इको पार्क देश के अलग अलग जगह में बनाए जा चुके हैं। जबकि दो साल 2023 में पूरे होने जा रहे हैं।

कॉल एंड माइन और संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस साल 2022 में पांडिचेरी में वहां के टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से इको पार्क का किया उद्धघाटन सरकार ने इस पार्क का नाम बल गंगा धार तिलक रखा है।

अडानी समूह ने अधिग्रहण से पहले ही जमीन ख़रीदा

साल 2020 में अडानी ग्रुप ऑफ कंपनी ने खरीदी है इको पार्क की जमीनी और कहा की इसके लिए वो बहुत सारे विकाश कार्य करेंगे और इसके साथ ही देश के विकास होगा। देश में अभी तक कुल आठ इको पार्क बन गया है। साथ ही महारास्ट्र सरकार भी अब इको पार्क पर काम करेगी। देश के अलग अलग राज्य इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

सरकार बंनाने जा रही है अलग अलग इको पार्क

भारतीय सरकार इस साल बनाने जा रही है आठ इको पार्क और उसमे करेगी ग्रीन प्लांट का विकास इसके लिए सरकार देश में बहुत सारे एस्किम के तहत काम कर रही है। साथ ही लोगो को इस पार्क योजना से जोड़ रही है। और साथ ही देश की बड़ी बड़ी कंपनियों को इसके लिए मौका भी दे रही है। अडानी ग्रुप ऑफ कंपनी ने इसके लिए पहले से ही जमीन खरीद राखी है।

 

 

Tags:

COALprahlad joshi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT