इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर, Gujarat election result): गुजरात के गृह मंत्री और माजुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष सांघवी ने अपने चुनाव में 82 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किया है।
उन्होंने 1,33,335 वोटों के साथ 82.09 प्रतिशत मत हासिल किया। उनके निकटम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के पीवीस शर्मा रहे जिन्हें 16,660 मत और मत प्रतिशत 10.12 मिले है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस का उम्मीदवार रहा।
हर्ष सांघवी (File photo).
चुनाव का नतीजा.
वही गुजरात में बीजेपी 156 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी पांच सीटों पर आगे चल रही है।
गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान हुए थे। गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी वही कांग्रेस को 73 सीटें मिली थी । गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें है।