इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर, gujarat election results): गुजरात के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है। गुजरात के रुझानों में बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है। वही कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी चार सीटों पर आगे चल रही है। अब तक 144 सीटों के रुझान आए है।
गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान हुए थे। गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी वही कांग्रेस को 73 सीटें मिली थी । गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें है।
Gujarat Election Result 2022
इस दौरान बीजेपी को 2017 में 49.05 % वोट मिला था। इसके अलावा कांग्रेस को इस चुनाव में 41.44% वोट मिला था।
वही 2012 के चुनाव की बात करे तो बीजेपी को 115 , कांग्रेस को 61 , गुजरात परिवर्तन पार्टी को 2 , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 2 और जनता दल यूनाइटेड को 1 सीटें मिली थी।