Hindi News / Top News / Gujarat Stopped Delhi For 162 Runs Mohammad Shami And Rashid Khan Took Three Wickets Each

गुजरात ने दिल्ली को 162 रन पर रोका, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने झटके तीन-तीन विकेट

इंडिया न्यूज़ : आईपीएल के 16वें सीजन का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जारी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : आईपीएल के 16वें सीजन का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जारी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। अगर इस मैच को जीतना है तो गुजरात को 163 रन बनाने होंगे।

कप्तान वार्नर ने बनाये सबसे जयादा रन

बात दें, दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर ३७ वहीँ उपकप्तान अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए। इनके अलावा सरफराज खान 30 और अभिषेक पोरेल ने 20 रन की पारी खेली । दिल्ली की ओर से महज चार बल्लेबाजों ने ही दहाई का आंकड़ा छुआ।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

GT VS DC

शमी और राशिद खान ने दिल्ली के बल्लेबाजों को छकाया

बता दें, गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं अल्जारी जोसेफ को दो सफलता मिली। वो शमी और राशिद की कातिलाना गेंदबाजी थी जिसने दिल्ली को 162 रन पर रोक दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन हकीम खान, खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

Tags:

DCDelhi CapitalsgtHardik PandyaIPL 2023Rashid Khanshamitata ipl
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue