Hindi News / Top News / Gujarat Weather Wreaks Havoc In Gujarat 14 People Died

Gujarat: गुजरात में मौसम ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत 

India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat: गुजरात में तूफान और बेमौसम बारिश लोगों के लिए तबाही बनकर सामने आई। कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों की फसल भी तबह हो गई। जानकारी के अनुसार, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जानकारी दी कि बारिश की वजह से […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat: गुजरात में तूफान और बेमौसम बारिश लोगों के लिए तबाही बनकर सामने आई। कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों की फसल भी तबह हो गई। जानकारी के अनुसार, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जानकारी दी कि बारिश की वजह से कम से कम 40 जानवर भी मारे गए हैं।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम में अचानक बदलाव को देखते हुए लोगों में खासा डर का माहौल देखने को मिल रहा है। जिसके बाद मौसम विभाग की माने तो, राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद रविवार को गुजरात की सुबह ठंडी रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुजरात में 27 नवंबर को भी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, “रविवार को अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। भारी बादलों के बीच 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व से हवाएं चलीं।”

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Gujarat

जानिए क्या कहते है आकड़े

एसईओसी द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात की 251 तालुकाओं में से 220 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटों के अंदर 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ। अहमदाबाद शहर में सुबह 2 घंटे में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। एसईओसी के अनुसार शहर में शाम को अधिक बारिश हुई। जानकारी के लिए बता दें कि, इतनी तबाही के बीच लोगों को राजकोट में बारिश और ओलावृष्टि का आनंद लेते हुए देखा गया।

अधिकारियों का बयान आया सामने

जानकारी के लिए बता दें कि, इस तबाही को लेकर मौसम विभाग के अधिकारियों का बयान सामने आया है। जिसमें उन्हेने बताया कि, बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ। इसके साथ ही एसईओसी के एक अधिकारी ने बताया, “दाहोद जिले में तीन, भरूच में दो और अमरेली, सुरेंद्रनगर, मेहसाणा, बोटाद, पंचमहल, खेड़ा, साबरकांठा, सूरत और अहमदाबाद में एक-एक मौत दर्ज की गई।

 

यह भी पढ़ें:-

Tags:

GujaratGujarat Rain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue