Happy Holi Wishes: रंग हवाओं की फिजाओं में घुला होली का त्योहार आज से शुरू हो गया है। बाजारों में हर तरफ अबीर और गुलाल की रंगीन चादर देखने को मिल रही है। जहां तक नज़र जा सकती है वह तक रंग दिखाई दें रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर है तो अपने करीबियों को ये वॉट्स्ऐप के जरिए ये संदेश भेज कर होली की बधाई दे सकते हैं।
अगर आप संदेशों से नहीं बल्कि शायरी से अपने प्रियजन के गालों को लाल करना है तो यह रोमांटिक शायरियां जरूर आपकी ख्वाहिश को पूरा करेंगी
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में
– भारतेंदु हरिश्चंद्र
बड़ी गालियाँ देगा फागुन का मौसम
अगर आज ठट्ठा ठिठोली न होगी
– नज़ीर बनारसी
रात-भर लोग जलाते रहे होली के अलाव
सुब्ह को मिल के चले रंग उड़ाने के लिए
– अख़तर बस्तवी
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के
– मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
ये भी पढ़े: होली के मौके पर सुने ये बेहतरीन गाने, होली इनके बिना लगती है अधुरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.