होम / Haryana Violence: हिंसा होने से अधुरी रह गई जलाभिषेक यात्रा अब नलहड़ मंदिर से फिर से होगी शुरु

Haryana Violence: हिंसा होने से अधुरी रह गई जलाभिषेक यात्रा अब नलहड़ मंदिर से फिर से होगी शुरु

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 9, 2023, 11:12 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Violence: 31 जुलाई को नूंह के नलहड़ में पथराव और हिंसा के बाद अधूरी रह गई ब्रजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा को विश्व हिंदू परिषद एक बार फिर पूरी करने जा रही है। 28 अगस्त को यह जलाभिषेक यात्रा निकाली जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी को देखते हुए आने वाले रविवार को विहिप (विश्व हिंदू परिषद) पदाधिकारी बैठक के बाद इसकी रूपरेखा बनाया जाएगा।

बता दें कि, हिंसा के पहले नूंह के नलहड़ शिव मंदिर से निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के पथराव से हिंसा भड़की थी। जिसमें हजारों लोग मंदिर में फंस गए थे और यात्रा को स्थगित कर दी गई थी।

31 अगस्त से पहले निकाली जा सकती है यात्रा

इस हिंसा के बाद अब तक मेवात में माहौल पूरी तरह से शांत तो नहीं हो पायी है जिस पर प्रशासन उपद्रवियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी को देखते हुए अब विहिप की तरफ से अधूरी यात्रा को पूरी करने के लिए कहा जा रहा है। इसको देखते विहिप के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि परिषद की तरफ से 31 अगस्त से पहले यह यात्रा निकाली जा सकती है। क्योंकि 31 अगस्त तक ही सावन मास है।

विहिप के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों समेत अन्य श्रद्धालु लेंगे भाग

हिंसा का माहौल अभी पूरी तरह से शांत नहीं है, इसी को लेकर अभी इसलिए इंतजार है कि, यह यात्रा सावन मास के अंतिम सोमवार को हो सकती है। 28 अगस्त को अंतिम सोमवार है, इस यात्रा में ब्रजमंडल के बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों समेत अन्य श्रद्धालु भाग लेंगे।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य आसपास के मंदिरों को भव्य स्वरूप देना

इसी को लेकर गुरुग्राम VHP जिला मंत्री यशवंत शेखावत ने कहा कि, ब्रजमंडल यात्रा हर साल मेवात क्षेत्र में शुरू की जाती है । इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मेवात व आसपास के मंदिरों को भव्य स्वरूप देना है। इस बार कुछ शरारती तत्वों ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोकने का प्रयास किया। आगे वह कहते है कि, सबसे पहले यात्रा नल्हड़ महादेव मंदिर में जलभिषेक करती है। उसके बाद झिरकेश्वर महादेव तथा गांव शृंगार में राधा कृष्ण मंदिर व शृंगेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर जलभिषेक किया जाता है। यात्रा में न केवल मेवात बल्कि दूर-दूर से आने वाले लोग भी इस यात्रा में भाग लेते हैं।

ये भी पढ़े- Congress: प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘फूट डालो राज करो कि राजनीति करती है बीजेपी’

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT