इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन था। एक ओर जहाँ कांग्रेस ने अपने आखिरी उम्मीदवार की लिस्ट नामांकन से महज 2.5 घंटे पहले जारी की वहीं कांग्रेस के एक और नेता रिटायर्ड मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। मनकोटिया के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा मैं उनके फैसले सम्मान करते हुए बीजेपी में उनका स्वागत करता हूं।
ज्ञात हो, जेपी नड्डा के घर विजयपुर में हर्ष महाजन की अगुवाई में मनकोटिया ने बीजेपी का दामन थामा। भाजपा अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने मनकोटिया को बीजेपी का गमछा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी में बड़ा उलटफेर करते हुए हिमाचल की कुल्लू सीट से बीजेपी ने नामांकन से चंद घंटे पहले महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह अब नरोत्तम ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।
आपको बता दें, बीजेपी हाई कमान ने पहले से ही इस बात की चेतावनी दी थी कि अगर महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट से लड़ेंगे तो उनके बेटे हितेश्वर सिंह को चुनाव नहीं लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद उनके बेटे हितेश्वर सिंह ने बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। बेटे द्वारा बगावत के बाद बीजेपी आला कमान ने उनके पिता महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया और उनकी जगह कुल्लू विधानसभा सीट से नरोत्तम ठाकुर को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
जानकारी हो, महेश्वर सिंह ठाकुर हिमाचल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मंगलवार को बीजेपी ने जब उनका टिकट काट दिया तो कुल्लू विधानसभा में हलचल मच गई। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अब वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कुल्लू विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं महेश्वर सिंह जगह बीजेपी के नए उम्मीदवार नरोत्तम ठाकुर की पहचान है कि अभी हाल ही में ही उन्होंने शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा दे कर राजनीति में कदम रखा है।आपको बता दें,टिकट मिलने के बाद ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।