इंडिया न्यूज़, दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी क शुरुआत होने में बस कुछ ही घंटे बचे है। लेकिन नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के अंदर पहले प्लेइंग 11 को लेकर घोर कन्फ्यूजन दिख रहा है। टीम इंडिया के सामने इस बात का संकट खड़ा हो गया है कि किसे अंदर रखे और किसे बाहर करें। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। ऐसे में हर कोई पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसको लेकर सभी बातें कर रहा है। वहीं,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई टेस्ट सीरीज का हिस्सा रह चुके भारतीय दिग्गज अपनी अपनी इलेवन चुन रहे है।

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के दोनों टीमों के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दांव पर लगी है। इसे हासिल करने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें दो-दो हाथ करने को तैयार है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से मैदान पर कौन से ग्यारह महारथी उतरेंगे इसके नाम अब तक सामने नहीं आए। हालंकि कई पूर्व भारतीय दिग्गजों ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है।

हरभजन ने चुनी प्लेइंग इलेवन, राहुल को रखा बाहर

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन के कश्मकश के बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। भज्जी ने जो प्लेइंग इलेवन उसमें शुभमन गिल को केएल राहुल से उपर रखते हुए उप कप्तान के बाहर कर दिया है।

भज्जी के मुताबिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

आरपी सिंह की प्लेइंग इलेवन

वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने जो इलेवन चुनी है वो भी काफी दमदार नजर आ रही है। भज्जी से आरपी की टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है। आरपी की टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है और अक्षर पटेल की जगह पर कुलदीप यादव को जगह दी गयी है।

आरपी की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन

भज्जी,आरपी के आलावा दिनेश कार्तिक ने भी प्लेइंग इलेवन चुनी है। डीके ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है जबकि शुभमन गिल का नाम इसमें शामिल नहीं है। वहीं, कुलदीप यादव की जगह पर डीके ने अक्षर के साथ जाने का फैसला लिया है।

डीके के मुताबिक प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज